ब्रैड स्टट्स ने ट्विटर पर एक GIF पोस्ट की, जिसमें यह दिखाया गया था कि "काऊबॉय" बॉब ऑर्टन 1987 में WWE लाइव इवेंट के दौरान डॉन मुरैको को RKO दे रहे थे। बॉब ने प्रोफेशनल रैसलिंग में डैयू 1972 में हुआ था और वो 66 साल की उम्र में रिटायर हुए, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई चैंपियनशिप जीती, लेकिन वो कभी भी WWE में सिंगल टाइटल नहीं जीत पाए। उन्हें 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गय इस ट्वीट में शामिल वो GIF देखे Kinda cool: Cowboy Bob Orton uses the RKO in 1987, or about 16 years before @RandyOrtonpic.twitter.com/gn3DzFyKYD — Brad Stutts (@Stuttsy) 21 April 2017 उनके बेटे की तरह यह RKO अचानक से नहीं दिया गया। सच कहे तो बॉब को कभी भी स्पीड, चुस्ती और फुर्ती के लिए नहीं जाना जाता था। उस GIF की सबसे खास बात यह है कि ऑर्टन और मुरैको दोनों WWE के अंदर 1987 में अलग होने से पहले टैग टीम पार्टनर थे। यह फिउड तब शुरू हुई, जब ऑर्टन ने मुरैको के ऊपर उनका मूव सुपरफ़्लेक्स चुराने का आरोप लगाया था। कुछ महीने बाद ऑर्टन ने WWE को छोड़कर AWA जॉइन किया और वो उसके बाद ऑल जापान प्रो रैसलिंग प्रोमोशन का हिस्सा भी बने। बॉब का आखिरी रिकॉर्डिड मैच 2015 में था, तो उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस बात का पूरा चांस है कि वो WWE में कुछ समय के लिए वापस आकर रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड में जुड़ सकते हैं। ब्रैड ने एक अच्छी की खोज की और उसको सबके साथ शेयर किया। यह बात हमेशा कही जाती है कि रैंडी ऑर्टन को RKO का इस्तेमाल करने का आइडिया डाइमंड डैलस पेज ने दिया था, लेकिन इस मूव के सारे गुण उन्हें उनके पिता ने ही सिखाया है।