#3 बुरी बात : यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार से वर्ल्ड टाइटल पर बुरा असर पड़ सकता है
क्या यूनिवर्सल चैंपियन पर किसी की बुरी नज़र पड़ी है? इसके पहले चैंपियन को चोटिल होने के कारण एक दिन में चैंपियनशिप वापस करनी पड़ी, दूसरे चैंपियन का खिताबी दौर बेहद फीका रहा और उसका अंत और भी बुरा। तीसरा चैंपियन 50 साल की उम्र में चोट से वापसी कर रहा था तो वहीं मौजूदा चैंपियन की स्थिति आप देख सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के पहले ब्रॉक लैसनर सुप्लेक्स सिटी के मेयर के रूप में अच्छा काम कर रहे थे। UFC में लड़ रहे यूनिवर्सल चैंपियन और UFC में लड़ रहे WWE चैंपियन में बड़ा अंतर है। ज़रा सोचिए ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन के रूप में UFC में उतरते तो शो पर कितना बड़ा असर पड़ता। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अभी केवल दो साल हुए हैं इसलिए उसका महत्त्व कम है। लेखक: आदित्य, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor