Saurav Gurjar: भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) इस समय WWE NXT में अच्छा काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वो एक्टिव रहते हैं। भारत में होने वाली गतिविधियों और त्यौहारों पर उनकी नज़र रहती हैं। वो अपने फैंस को शुभकामनाएं देते रहते हैं। इस बार उन्होंने पुलवामा अटैक की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। ये बहुत बड़ी घटना हुई थी। आज भी इसे याद कर फैंस की रूह कांप जाती है। सौरव गुर्जर ने ट्विटर पर शहीद भारतीय जवानों की तस्वीरें पोस्ट की और खास कैप्शन लिखा। उन्होंने कहा,14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि। जय हिंद।Saurav Gurjar@Sanga_WWE14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि जय हिंद#PulwamaTerrorAttack #Pulwama29414 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि🙏 जय हिंद🇮🇳#PulwamaTerrorAttack #Pulwama https://t.co/Mh5cVJTKzHWWE सुपरस्टार Saurav Gurjar का शानदार रनसांगा इस समय वीर महान के साथ मिलकर NXT में अच्छा काम कर रहे हैं। पिछला एक साल उनके लिए शानदार रहा। NXT में उन्हें कंपनी द्वारा बढ़िया पुश मिला और इसका फायदा उन्होंने उठाया। पहले वो सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे थे। बाद में वीर महान ने उनका साथ दिया। अब दोनों टैग टीम में धमाल मचा रहे हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री शानदार इस समय लग रही है।वीर महान को मेन रोस्टर में सफलता नहीं मिली। पिछले साल उन्हें पुश दिया गया लेकिन क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं था। खासतौर पर ट्रिपल एच के हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद तो उनका बुरा हाल हो गया। इस बीच सांगा ने NXT में अपने काम से सभी को प्रभावित किया। शुरूआत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने कुछ बड़े मैचों में जीत हासिल की।Veer Mahaan@VeerMahaan🏾🏾🏾 twitter.com/WWEIndia/statu…WWE India@WWEIndia“Our #WWENXT takeover has begun. Phase One is complete. Phase Two begins and ends when the three of us are draped in gold!” - @JinderMahal35014“Our #WWENXT takeover has begun. Phase One is complete. Phase Two begins and ends when the three of us are draped in gold!” - @JinderMahal https://t.co/tWE11snZ37💪🏾💪🏾💪🏾 twitter.com/WWEIndia/statu…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।