PWI 500 यानी प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने अपनी सालाना साल के टॉप 500 रैसलर्स की सूची जाहिर की है। इन रैंकिंग आंकड़ों को लेकर हार्डकोर रैसलिंग फैंस के बीच हमेशा बहस होती रहती है। रैसलर्स की रैंकिंग उनकी रिंग काबिलियत, किरदार, हार-जीत के आंकड़े, ख़िताबी जीत, फिउड, विरोधी के स्तर और प्रोमोज़ में उनके प्रभाव को देखकर जारी की जाती है।
इस साल की रैंकिंग 1 जुलाई 2016 से लेकर 30 जून 2017 के प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। जैसा हमेशा से होता आया है इसमें WWE स्टार्स वापस हावी दिखाई दिए हैं। लेकिन PWI ने इसमें इस साल NJPW के कुछ दिग्गज स्टार्स को भी शामिल किया है। वहीं विल ओस्प्रे, कुशीदा और टेटसूया नैतो जैसे स्टार्स टॉप दस में जगह बनाने में असफल रहे।
ये रहे इस साल PWI 500 के टॉप 10 रैसलर्स।
#10 द मिज़
पिछले कुछ समय से द मिज़ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आएं हैं। चाहे बात रिंग में काम करने की हो या फिर माइक वर्क की, मिज़ ने हर जगह अच्छा काम किया है। रोमन रेन्स के हाथों इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारने के पहले तक उनका ख़िताबी दौर काफी अच्छा रहा था।
डॉल्फ ज़िगलर, डीन एम्ब्रोज़ और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन के खिलाफ अपने सेगमेंट में मिज़ ने ख़िताब की अहमियत बढाई है। पिछले कुछ समय से मिज़ ने अच्छा काम किया और इसलिए टॉप 10 में उन्हें देखकर हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए।
#9 बॉबी रूड
साल 2017 में बॉबी रूड NXT के फ्रेंचाइजी स्टार थे। उन्होंने अगस्त 2016 में NXT डेब्यू किया और डेवलपमेंटल ब्रैंड के टॉप स्टार बन गए।
जनवरी में "द ग्लोरियस वन" ने शिंस्के नाकामुरा से NXT चैंपियनशिप जीती। बॉबी रूड TNA के बड़े स्टार हैं और WWE में भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं पड़ी।
#8 समोआ जो
30 जनवरी 2017 को हुए रॉ एपिसोड पर समोआ जो ने ट्रिपल एच के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए डेब्यू किया था। उसके पहले तक समोआ जो NXT के प्रमुख स्टार थे और मुख्य रोस्टर में डेब्यू के पहले वो NXT के चैंपियन थे।
मुख्य रोस्टर में भी समोआ जो को बड़ा पुश मिला जिसमें उनका फिउड रॉलिंस, बैलर और ब्रॉक लैसनर जैसे स्टार्स से हुआ। इसकी मदद से समोआ जो को इस लिस्ट में आठवां स्थान दिया गया है।
#7 डीन एम्ब्रोज़
इस बार जब PWI विंडो की शुरुआत हुई तो उस समय डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियन थे। फिर सितंबर में हुए बैकलैश पर वो एजे स्टाइल्स के हाथों अपना ख़िताब हारें। एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप तो वापस नहीं जीत पाएं लेकिन 3 जनवरी को हुए स्मैकडाउन शो में उन्होंने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता।
फिर उन्होंने 152 दिनों तक ख़िताब बचाया और फिर वापस उसे द मिज़ के हाथों हार गए। ये साल एम्ब्रोज़ के लिए मिला जुला रहा है लेकिन फिर भी एम्ब्रोज़ टॉप 10 में जगह बनने में सफल रहे।
#6 शिंस्के नाकामुरा
NXT में डेब्यू के चार महीने के भीतर ही नाकामुरा ने ब्रैंड का टॉप ख़िताब जीत लिया। लेकिन वो छोटे समय के लिए ही चैंपियन रहे। दो बार NXT चैंपियन रहते हुए उन्होंने कंपनी छोड़ी। रैसलमेनिया के बाद 4 अप्रैल को हुए स्मैकडाउन लाइव पर उन्होंने द मिज़ और मरीस के सेगमेंट में दखल देते हुए अपना मुख्य रोस्टर डेब्यू किया।
डेब्यू के बाद नाकामुरा का फिउड डॉल्फ ज़िगलर से हुआ। लेकिन उनकी सबसे बड़ी जीत 1 अगस्त को जॉन सीना के खिलाफ थी जिसके बाद वो WWE चैंपियनशिप के नंबर एक दावेदार बने। उसके बाद उन्हें दो बार WWE चैंपियनशिप जीतने के मौके मिले। हालांकि दोनों बार उनकी हार हुई लेकिन इस समय वो कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं।
#5 कैनी ओमेगा
अगस्त 2016 में कैनी ओमेगा ने NJPW में धमाकेदार शुरुआत करते हुए G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट जीतकर काज़ूचिका ओकाडा के IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के दावेदार बने। हालांकि वो ख़िताब जीतने में असफल रहे लेकिन उनका प्रदर्शन सभी को पसंद आया और जल्द ही वो NJPW के टॉप स्टार बने।
ओमेगा ने इतिहास रचते हुए पहले IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। इसी वजह से उन्हें लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। हालांकि कैनी ओमेगा के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उनकी रैंकिंग दूसरे या तीसरे स्थान पर होनी चाहिए थी।
#4 रोमन रेंस
कई हाई प्रोफाइल मैचों का हिस्सा होने के बावजूद पिछले साल की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने वाले रोमन रेन्स इस साल खिसक कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। रैंकिंग के आंकलन के समय द बिग डॉग ने 106 दिनों तक यूनाइटेड स्टेट्स ख़िताब अपने पास रखा।
रोमन रेन्स कंपनी के टॉप स्टार हैं और उन्हें हमेशा से बड़ा पुश मिलते आया है। उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है और इसलिए उन्हें टॉप 5 में भी जगह मिली है।
#3 केविन ओवंस
केविन ओवंस के लिए पिछला साल शानदार रहा था और उन्होंने उस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और उसे 188 दिनों तक अपने पास बचाए रखा। फास्टलेन पर वो ख़िताब गोल्डबर्ग के हाथों हारे।
उसके बाद क्रिस जैरिको से उनका फिउड चला और उस दौरान दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। पिछले एक साल में उनकी माइक स्किल और रिंग स्किल में काफी सुधार हुआ है। इसलिए केविन ओवंस को तीसरा स्थान दिया गया है।
#2 एजे स्टाइल्स
जब टॉप 10 प्रो रैसलर्स की सूची बनाई है रही हों तो उसमें WWE के सबसे बड़े स्टार, "द फिनॉमिनल वन" एजे स्टाइल्स का जिक्र ज़रूर होगा। साल 2017 में जॉन सीना के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। एजे स्टाइल्स को ब्लू ब्रैंड का फेस माना जाता है और वो WWE में मौजूदा समय के सबसे अच्छे रैसलर हैं।
#1 काजूचिका ओकाडा
ओकाडा पहले जापानी रैसलर हैं जिन्हें PWI 500 में टॉप स्थान मिला है। ओकाडा मौजूदा IWGP हैवीवेट चैंपियन हैं और ख़िताब को 432 दिनों तक अपने पास रखा है। NJPW की कामयाबी के पीछे ओकाडा का बड़ा योगदान हैं। वो NJPW के फ्रेंचाइजी प्लेयर हैं और पिछले एक साल में उनके कई बेहतरीन मैचेस हुए हैं। उन्होंने अपना ख़िताब हर चैलेंजर के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाया है।
कैनी ओमेगा बनाम काजूचिका ओकाडा की ट्राइलॉजी अबतक की सबसे अच्छी ट्राइलॉजी रही है। काज़ुकिका ओकाडा को यहां नंबर एक पर देखकर हमे बिल्कुल हैरानी नहीं हो रही है।
लेखक: सुनील जोसफ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी