#7 डीन एम्ब्रोज़
इस बार जब PWI विंडो की शुरुआत हुई तो उस समय डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियन थे। फिर सितंबर में हुए बैकलैश पर वो एजे स्टाइल्स के हाथों अपना ख़िताब हारें। एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप तो वापस नहीं जीत पाएं लेकिन 3 जनवरी को हुए स्मैकडाउन शो में उन्होंने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता।
फिर उन्होंने 152 दिनों तक ख़िताब बचाया और फिर वापस उसे द मिज़ के हाथों हार गए। ये साल एम्ब्रोज़ के लिए मिला जुला रहा है लेकिन फिर भी एम्ब्रोज़ टॉप 10 में जगह बनने में सफल रहे।
Edited by Staff Editor