#6 शिंस्के नाकामुरा
NXT में डेब्यू के चार महीने के भीतर ही नाकामुरा ने ब्रैंड का टॉप ख़िताब जीत लिया। लेकिन वो छोटे समय के लिए ही चैंपियन रहे। दो बार NXT चैंपियन रहते हुए उन्होंने कंपनी छोड़ी। रैसलमेनिया के बाद 4 अप्रैल को हुए स्मैकडाउन लाइव पर उन्होंने द मिज़ और मरीस के सेगमेंट में दखल देते हुए अपना मुख्य रोस्टर डेब्यू किया।
डेब्यू के बाद नाकामुरा का फिउड डॉल्फ ज़िगलर से हुआ। लेकिन उनकी सबसे बड़ी जीत 1 अगस्त को जॉन सीना के खिलाफ थी जिसके बाद वो WWE चैंपियनशिप के नंबर एक दावेदार बने। उसके बाद उन्हें दो बार WWE चैंपियनशिप जीतने के मौके मिले। हालांकि दोनों बार उनकी हार हुई लेकिन इस समय वो कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं।
Edited by Staff Editor