डर्टी शीट्स ने जिंदर महल को लेकर एक बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में ये कहा है कि जिंदर महल को जल्द ही अपने टाइटल से अपना हाथ धोना पड़ेगा। यानि की वो अब जल्द ही अपना टाइटल गंवा देंगे। ये बात इस वजह से कही गई है क्योंकि WWE कि रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जिंदर महल के चैंपियन बने रहने से भारत में बिजनेस कुछ खास बढ़ नहीं रहा है।
इस मई में जिंदर महल ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। इसके बाद पूरी दुनिया चौंक गई थी। अभी तक वो लगातार चैंपियन बने रहे है। लेकिन आगे अब ज्यादा दिनों तक वो चैंपियन नहीं बने रहेंगे। WWE की छमाही रिपोर्ट में ये सामने आया है की इससे बिजनेस को नुकसान हो रहा है। जिस कारण अब WWE बड़ा कदम उठाएगा। WWE ने ये भी कहा है कि उन्हें नेटवर्क सब्सक्राइब में भी निराशा हासिल हुई है। कंपनी का अगला पीपीवी अब समरस्लैम है।20 अगस्त को ये पीपीवी होगा। इस पीपीवी में जिंदर महल का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा के साथ होगा। वैसे WWE ने जिंदर महल को इतना बड़ा पुश इसलिए दिया क्योंकि वो भारत में अपना व्यापार बढ़ाना चाहता था। लेकिन चार महीने जिंदर महल को चैंपियन बने हो गए है। और इसका कोई अच्छा नतीजा रिपोर्ट में सामने नहीं आया है। हो सकता है की समरस्लैम में ही जिंदर महल अपना टाइटल गंवा दें। नाकामुरा को भी WWE अब बड़ा पुश देने के मूड में है। क्योंकि जॉन सीना के साथ नंबर वन कंटेंडर मैच में उन्हें जीत हासिल हुई। और इससे पहले भी अचानक डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना के साथ उनके मैच की घोषणा की थी। खैर ये तो अब आगे ही पता चल पाएगा की जिंदर महल कितने दिन तक चैंपियन बने रहेंगे।