#3 ट्रुथ शायद WWE इतिहास के सबसे फनी रेसलर है ?

हालिया समय की लोकप्रीयता के हिसाब से आर-ट्रुथ को WWE के इतिहास का सबसे ज्यादा फनी रेसलर कहा जा सकता है । ट्रुथ ने लिटिल जिमी के ड्रामा स्टंट को अपनाया और उसके साथ आगे बढ़े । इस सोच के साथ हालांकि एक वक्त में WWE में अपनी भूमिका को लेकर कंफ्यूज भी हुए, लेकिन परिणामस्वरूप वे तो सुपरस्टार बन गए और उन्होंने अन्य सुपरस्टार्स को सोचने पर मजबूर कर दिया ।
ट्रुथ एक बार रॉ में दिखे और उनको मनी इन द बैंक मैच के प्रोमो का हिस्सा भी बनाया गया, जबकि वे इस मैच का पार्ट भी नहीं थे । इस मोमेंट पर ट्रुथ के कंफ्यूजिंग रिएक्शन को देखकर पूरा स्टेडियम हंसी और ठहाकों से भर गया और ये देखकर वहां मौजूद रोमन रेन्स और डॉल्फ जिगलर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके ।
ऐसे ही एक बार ट्रुथ गलती से रॉयल रंबल मैच को MITB मैच समझ बैठे और अंत में ऊपर ब्रीफकेस ढूंढने लगे । उनके इस अंदाज को देखकर सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे । ट्रुथ का ये एक्ट WWE यूनिवर्स को एडी गुरेरो और दिग्गज रैसलर द रॉक की याद दिलाता है ।
यह भी पढ़ें- WWE को छोड़ने से पहले रोमन रेंस को ये 5 बड़ी चीज़ें जरूर करनी चाहिए