R-Truth Chooses Dream Survivor Series Team: WWE में मौजूदा समय में Survivor Series 2024 का बिल्ड-अप जारी है। सभी को इस इवेंट में होने वाले WarGames मैचों का इंतजार है। हाल ही में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को हाइप करते हुए सुपरस्टार्स से उनकी ड्रीम टीम के बारे में पूछा गया। इस दौरान 52 साल के सुपरस्टार ने भी Survivor Series के लिए अपनी ड्रीम टीम चुनी। इस टीम में उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के अलावा 4 और बेहतरीन रेसलर्स को शामिल किया। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि आर-ट्रुथ हैं। ट्रुथ मौजूदा समय में शायद WWE के सबसे मजाकिया सुपरस्टार हैं।
वो अपनी बातों और हरकतों से फैंस के साथ-साथ सुपरस्टार्स को भी हंसने पर मजबूर कर देते हैं। जब आर-ट्रुथ से Survivor Series के लिए ड्रीम टीम मेंबर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले अपने चाइल्डहुड हीरो जॉन सीना को चुना। इसके बाद ट्रुथ ने द रॉक, रोमन रेंस और द उसोज़ को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। देखा जाए तो आर-ट्रुथ ने बेहतरीन टीम चुनी है और Survivor Series में किसी भी ग्रुप के लिए इस ड्रीम टीम को हरा पाना आसान नहीं होगा। आर-ट्रुथ ने कहा,
"मेरे ड्रीम टीम मेंबर्स? मुझे 5 लोगों की जरूरत है। मैं मेरे चाइल्डहुड हीरो जॉन सीना के साथ जाना चाहूंगा। इसके अलावा द रॉक, रोमन रेंस और द उसोज़ मेरे टीम में होंगे। हमलोग खुद को जस्टिस कहेंगे क्योंकि केवल हमलोग ही हैं।"
WWE Survivor Series में इस साल रोमन रेंस और द उसोज़ WarGames मैच का हिस्सा होने वाले हैं
जैसा कि हमने बताया कि आर-ट्रुथ ने रोमन रेंस और द उसोज़ को WWE Survivor Series के लिए अपनी ड्रीम टीम का हिस्सा बनाया है। रोमन और उसोज़ इस साल Survivor Series में मेंस WarGames मैच लड़ने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए रोमन रेंस और द उसोज़ के साथ सीएम पंक-सैमी ज़ेन भी कम्पीट करने वाले हैं। वहीं, इस टीम का मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स से सामना होना है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन की टीम इस बड़े मुकाबले को जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं।