मिक फॉली की 1998 के रॉयल रंबल मैच में तीन बार एंट्रेंस
साल 1998 में हुए रॉयल रंबल मैच में मिक फॉली ने एक नहीं बल्कि तीन बार एंट्री की, जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। मिक फॉली ने 1998 में रॉयल रंबल मैच में तीन बार एंट्री की। पहली बार वह कैक्टस जैक के नाम के साथ, दूसरी बार वह मैनकाइंड और तीसरी बार वह डूड लव के नाम से मैच में शामिल हुए। मिक फॉली पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने रॉयल रंबल के एक ही मैच में तीन बार एंट्री की।
Edited by Staff Editor