क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको जब भी WWE में वापसी करते हैं हर बार उनकी वापसी काफी शानदार तरीके से होती है। अगर आपने साल 2013 का रॉयल रंबल देखा होगा, तो आप जानते होंगे की उन्होंने फैंस को किस तरह से सरप्राइज किया था। 2013 में हुए रॉयल रंबल मैच में डॉल्फ ज़िगलर ने पहली एंट्री की, जिसके बाद दूसरी एंट्री के लिए क्रिस जैरिको आए। जैरिको ने इस मैच में लगभग 45 मिनट रिंग में बिताए।
Edited by Staff Editor