खर्मा
खर्मा ने साल 2012 के रॉयल रंबल में चौंकाने वाली एंट्री की थी। WWE डीवा के मुकाबले वह बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आई। रॉयल रंबल में आने के बाद वह प्रेगनेंट हो गई जिसके बाद वह WWE में नहीं दिखाई दीं। साल 2018 में विमेंस रॉयल रंबल मैच की घोषणा होने के बाद सभी को उम्मीद है कि खर्मा एक बार फिर WWE में वापसी करेंगी। अगर खर्मा WWE में वापसी करती हैं तो वह ऐसी फीमेल रैसलर बन सकती हैं जिन्होंने मेंन और विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया हो, लेकिन फिलहाल हमें लगता है कि वह रिटायरमेंट के बाद मातृत्व सुख में खुश हैं।
Edited by Staff Editor