ऐज
साल 2010 के रॉयल रंबल मैच में ऐज ने 29वें नंबर पर चौंकाने वाली एंट्री की। ऐज ने इस मैच में ना सिर्फ केवल चौंकाने वाली एंट्री की बल्कि रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की। ऐज ने इस मैच में जॉन सीना और क्रिस जैरिको को एलिमिनेट किया। ऐज के करियर के लिए यह एक बिग पुश था। ऐज की यह एंट्री काफी यादगार रही और रॉयल रंबल के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली एंटेंस बन गई।
Edited by Staff Editor