दुबई में हो रहे WWE ट्रायल में नजर आएंगे भारत के राहुल बोडके

हमने आपको बताया था कि दुबई में WWE द्वारा रैसलरों के लिए ट्रायल हो रहा है, जिसमें कई देशों के युवा रैसलर हिस्सा ले रहे हैं। WWE द्वारा हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें द खली के शिष्य दिनेश कुमार एक साथ लगातार 40 रोल्स करते हुए नजर आए। खबर सामने आई है कि एक और भारतीय युवा रैसलर दुबई में होने वाले ट्रायल (ट्राईआउट्स) में हिस्सा ले रहा है। लोकसत्ता को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के युवा रैसलर ने WWE में जाने के अपने प्लान के बारे में बात की। राहुल बोडके 2014 में 'महाराष्ट्र केसरी कुश्ती' इवेंट जीत चुके हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र की सरकार 1961 के कराती आ रही है। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक में कई रैसलिंग चैंपियनशिप और 'हिंद केसरी' चैंपियनशिप भी जीती है। बोडके ने बताया कि उनके दादा जी और पापा दोनों ही रैसलर रहे हैं। राहुल बोडके ने आगे कहा कि उनके पिता एक कैब ड्राइवर हैं। उनके पिता को परिवार को पालन पोषण करने के लिए रैसलिंग छोड़कर चलानी पड़ी। राहुल ने कहा, "मैं जल्द ही एक WWE रैसलर बनना चाहता हूं और अपने देश और राज्य का नाम रौशन करना चाहता हूं। मैं अपने पिता का सपना पूरा करना चाहता हूं, जो उन्होंने कभी अपने लिए देखा था"। "बचपन में मुझे मिट्टी में रैसलिंग करना बहुत पसंद था। बड़े होने पर मुझे एहसास हुआ कि मैं रैसलिंग के लिए ही बना हूं लेकिन अपने परिवार को सहारा देने के लिए मुझे दूसरे काम करने पड़े। मैं रैसलिंग में ही अपना करियर बनाकर सबका नाम रौशन करना चाहता हूं"। महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले राहुल बोडके दुबई में हो रहे WWE के ट्रायल में हिस्सा लेंगे। राहुल के लिए ये अपनी जिंदगी बदलने वाले पल है, अगर वो ट्रायल में अच्छा कर देते हैं, तो WWE में जाने का उनका सपना जल्द पूरा हो सकता है।