रैसलमेनिया का ग्रैंड स्टेज हर सुपरस्टार के लिए अहम होता है। रॉयल रंबल के बाद साफ हो जाता है कि कौन रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाला हैं। लेकिन स्मैकडाउन लाइव में गजब का ट्विस्ट देखने को मिला। अभी तक ये लग रहा था कि रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन अपने खिताब के लिए ब्रे वायट को चैलेंज करेंगे लेकिन स्मैकडाउन में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी हैरान रहे गए इतना ही नहीं रैंडी के बयान ने रैसलमेनिया तक के प्लान को बदलने के लिए मजबूर कर दिया।
"As long as you are the MASTER and I am THE SERVANT, I REFUSE to face you at @WrestleMania!" - @RandyOrton to @WWEBrayWyatt on #SDLive pic.twitter.com/N2bkQ6I7la
— WWE (@WWE) February 15, 2017
"You now have the Keys to the KINGDOM, my friend!" - @WWEBrayWyatt to @RandyOrton#SDLive@WrestleManiapic.twitter.com/dPYKcoqYDX
— WWE (@WWE) February 15, 2017
हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ने से मना कर दिया है जिसको देखकर अब प्लान में अभी काफी बदलाव देखने को मिलने वाले है। वैसे इस फैसले को सुनकर स्मैकडाउन के जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन ने कहा है कि अभी रैसलमेनिया के लिए करीब 7 हफ्तों का वक्त है इससे पहले काफी कुछ हो जाएगा। रैंडी ऑर्टन ने इस साल की रॉयल रंबल जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। उसी रात जॉन सीना ने भी अपने करियर का 16 वां वर्ल्ड टाइटल जीता। वहीं लग रहा था कि अब रैंडी शायद सीना को ग्रैंड स्टेज पर चैलेंज करने वाले है। लेकिन रॉयल रंबल के बाद एलिमिनेशन चैंबर मैच में सीना को अपना खिताब गंवाना पड़ा और ब्रे वायट ने इस टाइटल को जीत लिया। ब्रे की जीत के बाद रैंडी बाहर तो आए लेकिन दोनों ही एक दूसरे को काफी गुस्से में देख रहे थे । जिसके बाद से कयास लगाया गया कि रैंडी अब वायट फैमिली से अलग होने वाले है और ब्रे वायट को रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर चैंपियनशिप टाइटल के चैलेंज करेंगे। हालांकि स्मैकडाउन लाइव में हुए ट्रिपल थ्रैट मैच के बाद रैंडी रिंग में आए, दोनों ही एक दूसरे को बेहद गुस्से में देख रहे थे लेकिन अचानाक रैंडी के बयान ने सभी चौका दिया। सवाल ये है कि अगर रैंडी रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ नहीं लड़ेंगे तो उनकी जगह कौन टाइटल के लिए लड़ने वाला है या फिर किसी भी पल रैंडी ऑर्टन अपना फैसला बदल ले और ब्रे से दुश्मनी मोल ले। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कुछ हफ्तों में रैसलमेनिया के प्लान में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।