मनी इन द बैंक से पहले कल स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड होगा। ऐसे में ये एपिसोड काफी खास होने वाला है। क्योंकि यहां दो बड़े मैचों का एलान हो चुका है। कल स्मैकडाउन में WWE चैंपियन जिंदर महल का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। और ये मनी इन द बैंक से पहले इनकी अंतिम बैटल होगी। मनी इन द बैंक में अगर रैंडी ऑर्टन जीत जाते है तो वो 14वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे। रैंडी ने नौं बार चैंपियनशिप अपने नाम की है जबकि चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की है। वैसे मनी इन द बैंक में रैंडी ऑर्टन को बड़ा सपोर्ट मिलने वाला है। क्योंकि सैंट लूइस उनका होमटाउन है। और मनी इन द बैंक का आयोज न वहीं होगा। WWE.COM ने इस बात का खुलासा किया की रैंडी ऑर्टन मनी इन द बैंक से पहले जिंदर महल का सामना करेंगे। ऐसे में अब ये एपिसोड खास हो चुका है। मनी इन द बैंक में इनका मैच इस वजह से भी खास है कि बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी को हराकर इतिहास रच दिया था। इस वजह से भी इनके मैच को ज्यादा हाइप मिला हुआ है। इसके अलावा एक धमाकेदार मैच सिक्स मैन टैग टीम मैच भी स्मैकडाउन के एपिसोड में होगा। मनी ।इन द बैंक से पहले ये मैच अपने आप में अगल ही तरीके का होगा। इस मैच में सभी पुराने दुश्मन एक दूसरे से टकराएंगे। एजे स्टाइल्स, नाकामुरा और सैमी जेन का मुकाबला केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। ये मैच काफी बडा होेने की उम्मीद है। और इस मैच में कुछ नया भी देखने को मिल सकता है। आगे की स्टोरीलाइन और मनी इन द बैंक के लिए जद्दोजहद यहां जरूर नजर आएगी। इन दोनों मैचों का मनी इन द बैंक से पहले करा कर WWE ने अपने इरादे साफ कर दिए है। फैंस को भी अब इस एपिसोड में काफी मजा आएगा।