इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को काफी पसंद किया। एक शानदार एपिसोड फैंस को देखने को मिला। इस हफ्ते का मेन इवेंट रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच हुआ। इस मैच को जीत कर रैंडी ऑर्टन ने जिदंर महल से अपना बदला ले लिया। वहीं जब ऑर्टन जीत कर वापसी रैंप की ओर जा रहे थे कि तभी रुसेव ने उन्हें पीछे से किक मारी और अटैक कर दिया।
पिछले हफ्ते रुसेव का चैड गेबल के खिलाफ मैच हुआ, जिसमें रुसेव की जीत हुई। उसके बाद रुसेव ने समरस्लैम के लिए सुपरस्टार्स को चैलेंज किया। तभी रैंडी ऑर्टन बाहर आ गए और उन्हें चैलेंज कर दिया , फिर समरस्लैम पीपीवी के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच तय कर दिया गया। रैंडी ऑर्टन ने अपनी लंबी दुश्मनी को अब खत्म कर दिया और जिंदर महल के खिलाफ अपने आखिरी नॉन टाइटल मैच में जीत दर्ज कर फिउड को खत्म किया। मैच के बाद जब जीत की खुशी मनाते हुए रैंडी ऑर्टन स्टेज पर जा रहे थे तब पीछे से पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव ने रैंडी को स्टेज पर किक मार दी। रुसेव ने पूरे एपिसोड में दस्तक नहीं दी थी सिर्फ ब्लू ब्रांड के अंत में ऑर्टन पर अटैक कर समरस्लैम के लिए संदेश दिया। 20 अगस्त को समरस्लैम ब्रुकलिन में होने वाली है , अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऑर्टन किस तरह से रुसेव के खिलाफ अपना प्रदर्शन करते हैं।