फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड को हराकर नए यूएस चैंपियन बनते ही रैंडी ऑर्टन ने एक बड़ा कारनामा किया और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बने। रैंडी ऑर्टन अपने करियर में अबतक सभी चैंपियनशिप जीत चुके थे, लेकिन यूएस चैंपियनशिप उन्होंने आजतक अपने नाम नहीं की थी। हालांकि आखिरकार उन्होंने यह कारनामा भी अपने नाम कर ही लिया। बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला थ। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे के ऊपर भारी पड़े रहे थे। हालांकि अंत में ऑर्टन ने रूड को जबरदस्त RKO देकर इस मैच को अपने नाम किया। #TheViper just hit a GRAND SLAM...@RandyOrton is your NEW #USChampion! #WWEFastlane pic.twitter.com/hEH78LBx6b — WWE (@WWE) March 12, 2018 रैंडी ऑर्टन अब द मिज, ऐज, एडी गुरेरो, डेनियल ब्रायन, बिग शो, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, डीन एंब्रोज और रोमन रेंस के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बने। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन इकलौते ऐसे ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं, जिन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। रैंडी ऑर्टन का WWE में करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने फेस से लेकर हील तक हर किरदार में शानदार काम किया है। यहां तक कि फैंस ने उन्हें हर किरदार में काफी पसंद भी किया है। ऑर्टन की WWE में सबसे पहला टाइटल आईसी चैंपियनशिप थी, इसके बाद वो एवोल्यूशन का मेंबर रहते हुए सबसे युवा WWE चैंपियन भी बने थे। इसके अलावा वो जॉन सीना, ऐज और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मिलकर वो टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। All of the other 9 modern @WWE Grand Slam Champions accomplished the feat by holding the #WWE/#RAW Tag Team Title in their careers. @RandyOrton is the first to achieve the career Grand Slam as a former #SmackDown Tag Team Champion. #WWEFastlane #TalkingSmack — WWE Stats & Info (@WWEStats) March 12, 2018 रैंडी ऑर्टन की इस शानदार जीत के बाद उनकी पत्नी किम ऑर्टन की काफी खुश नजर आईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने पति को बधाई दी। रैंडी ऑर्टन अब शायद रैसलमेनिया 34 में बॉबी रूड और जिंदर महल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते हैं।