फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड को हराकर नए यूएस चैंपियन बनते ही रैंडी ऑर्टन ने एक बड़ा कारनामा किया और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बने। रैंडी ऑर्टन अपने करियर में अबतक सभी चैंपियनशिप जीत चुके थे, लेकिन यूएस चैंपियनशिप उन्होंने आजतक अपने नाम नहीं की थी। हालांकि आखिरकार उन्होंने यह कारनामा भी अपने नाम कर ही लिया। बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला थ। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे के ऊपर भारी पड़े रहे थे। हालांकि अंत में ऑर्टन ने रूड को जबरदस्त RKO देकर इस मैच को अपने नाम किया।
रैंडी ऑर्टन अब द मिज, ऐज, एडी गुरेरो, डेनियल ब्रायन, बिग शो, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, डीन एंब्रोज और रोमन रेंस के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बने। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन इकलौते ऐसे ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं, जिन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। रैंडी ऑर्टन का WWE में करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने फेस से लेकर हील तक हर किरदार में शानदार काम किया है। यहां तक कि फैंस ने उन्हें हर किरदार में काफी पसंद भी किया है। ऑर्टन की WWE में सबसे पहला टाइटल आईसी चैंपियनशिप थी, इसके बाद वो एवोल्यूशन का मेंबर रहते हुए सबसे युवा WWE चैंपियन भी बने थे। इसके अलावा वो जॉन सीना, ऐज और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मिलकर वो टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं।
रैंडी ऑर्टन की इस शानदार जीत के बाद उनकी पत्नी किम ऑर्टन की काफी खुश नजर आईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने पति को बधाई दी। रैंडी ऑर्टन अब शायद रैसलमेनिया 34 में बॉबी रूड और जिंदर महल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते हैं।