Royal Rumble मैच को जीतने के नए दावेदार बने रैंडी ऑर्टन

इस साल का रॉयल रम्बल अनिश्चितता से भरा हुआ है क्योंकि अब सट्टा बाजार में विजेता के रूप में रैंडी ऑर्टन का नाम सामने आने लगा है। इसका मतलब समरस्लैम के बाद सट्टा बाजार खुलने से लेकर अब तक सात पसंदीदा रैसलर्स बदले जा चूके हैं। ऑर्टन के जीतने की संभावना 2/1 है। मतलब $100 की बोली पर $300 मिलेंगे। सीधे सीधे $200 का मुनाफा। समरस्लैम के बाद सट्टा बाजार खुला और तब सैथ रॉलिन्स और ब्रॉक लैसनर पसंदीदा रैसलर्स थे। इसके कुछ हफ्तों बाद फिन बैलर की वापसी देखते हुए, बैलर इसे जीतने के पसंदीदा बन गए। इसके बाद गोल्डबर्ग इसके तीसरे पसंदीदा रैसलर बने जब उन्होंने WWE के साथ अपना करार बढ़ाते हुए रॉयल रम्बल का हिस्सा बनने की घोषणा करी। सटोरियों न्र इसपर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए गोल्डबर्ग को 6/4 फेवरेट बनाया। इसके बाद रोडब्लॉक पे-पर-व्यू के बाद गोल्डबर्ग की जगह क्रिस जैरिको ने ले ली। रैसलमेनिया पर यूनिवर्सल टाइटल के लिए केविन ओवन्स बनाम क्रिस जैरिको के बीच फ्यूड लगभग पक्की समझी जाने लगी। लेकिन जैरिको ज्यादा समय तक लोकप्रिय नहीं बने रहे और उनकी जगह द अंडरटेकर ने ले ली। फिर जब डेव मेल्टज़ेर ने ये खबर सुनाई की विंस मैकमैहन ने सीना बनाम द अंडरटेकर का मैच रद्द कर दिया है। तब पसंदीदा रैसलर के रूप में द अंडरटेकर की जगह ली, ब्रौन स्ट्रोमैन ने। मेल्टज़ेर ने ये भी कहा कि द अंडरटेकर को रॉ में भेज दिया गया है और वो यूनिवर्सल टाइटल जीतने की राह में नहीं है। जिसका मतलब अब रोमन रेन्स बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन के बीच WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हो सकता है। फिर इसी हफ्ते गोल्डबर्ग 16/1 से 2/1 की शानदार वापसी करते हुए दोबारा पसंदीदा बने। अभी वो 3/1 के स्थान पर हैं। सट्टा बाजार में हाल ही की हलचल F4WOnline.com पर मेल्टज़ेर की खबर के बाद हुई है। उनका कहना है कि ब्रे वायट एलिमिनेशन चैम्बर पर वर्ल्ड टाइटल जीत लेंगे और रैंडी ऑर्टन रॉयल रम्बल पर जीत दर्ज करेंगे। सट्टा बाजार में हुई अधिकतर हलचल मेल्टज़ेर के कारण हुई है। उन्होंने ही खुलासा किया था कि द अंडरटेकर रॉयल रम्बल नहीं जीतेंगे और ना ही उनका मुकाबला रैसलमेनिया पर जॉन सीना से होगी। ऑर्टन अक्टूबर में वायट फैमिली का हिस्सा बने और सब ये उम्मीद करने लगे की वो जल्द ही ब्रे पर टर्न होंगे। लेकिन फिर WWE ने इस चाल को थोड़े समय बाद इस्तेमाल करने का फैसला किया। ऑर्टन और ब्रे सर्वाइवर सीरीज पर टीम स्मैकडाउन का हिस्सा थे और फिर उन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप अपने नाम की। हाल ही में वायट फैमिली के बीच फुट पड़ी थी, लेकिन ये रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच थी। इस हफ्ते ऑर्टन के जीत के बाद ब्रे वायट से ल्यूक हार्पर की जगह रैंडी ऑर्टन को चुना। रॉयल रम्बल रविवार को खेला जाएगा और इसके नतीजे पर हम में से कोई पक्के तौर पर नहीं बता सकता। रैंडी ऑर्टन के रम्बल जीतने पर हम ज्यादा सुनिश्चित नहीं थे लेकिन दिसंबर से वो सट्टा बाजार में हमेशा से टॉप 5 में थे। ब्रे वायट जैसे बाकि रैसलर्स 14/1 से 20/1 के बीच में है। 36 वर्षीय रैंडी ऑर्टन इतने ऊपर या टॉप 5 में क्यों है इसके पीछे कोई पक्की वजह नहीं है। डेव मेल्टज़ेर कई बार गलत साबित हुए हैं और गलत होने पर "योजनाओं में बदलाव" का बहाना देते रहे हैं। लेकिन इस बार इस कहानी में दम दिखाई दे रहा है। ऑर्टन हमेशा से टॉप 5 में रहे हैं, लेकिन टीवी रेटिंग पर उन्हें कभी टॉप कंटेंडर नहीं माना गया। इसके अलावा हमे एलिमिनाशन चैम्बर को लेकर शेन मैकमैहन की घोषणा पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इस घोषणा से ब्रे वायट का एलिमिनेशन चैम्बर जीतकर रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन ले साथ फ्यूड पक्की हो जाएगी। इससे एक बात और पक्की हो सकती है, रॉयल रम्बल पर ही रैंडी ऑर्टन ब्रे वायट पर टर्न हो सकते हैं। यहां पर ऑर्टन जीतेंगे या नहीं ये बात पक्की नहीं है।लेकिन जल्द ही होनेवाले एलिमिनेशन चैम्बर को देखते हुए हम ये कह सकते हैं कि यहां पर किसी स्मैकडाउन लाइव के रैसलर की जीत होगी। रॉ इसमें पिछड़ जाएगा और रैसलमेनिया के नंबर 1 कंटेंडर के लिए लम्बा रास्ता चुनेगा। रॉयल रम्बल से होते हुए रैसलमेनिया पर बढ़ते हुए हम “द डर्टी शीट्स” पॉडकास्ट पर होनेवाली हर हलचल पर नज़र रखेंगे।