13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन WWE में एक बड़े सुपरस्टार है और कई सालों से उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को यागदार मैच दिए हैं। हालांकि, बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद रैंडी के पुराने दुश्मन क्रिश्चियन ने ट्विवर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने रैसलिंग बुट्स दिखाए जिसके जवाब में रैंडी ने उनसे कुछ सवाल किए।
क्रिश्चियन और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन की साल 2011 के वक्त काफी बड़ी दुश्मनी देखने को मिली थी। उस समय रैंडी ऑर्टन कैप्टन करिजमा पर हावी दिखे थे। क्रिश्चियन अब रैसलिंग नहीं करते हैं लेकिन वो WWE नेटवर्क प्रोग्रामिंग के साथ जुड़े हुए जिसमें उनका साथ पूर्व टैग टीम पार्टनर ऐज दे रहे हैं, ये दोनों सुपरस्टार द एजे और क्रिश्चियन शो चलाते हैं। ऑर्टन ने ट्विवर पर कहा कि क्या क्रिश्चियन फिर से लड़ने का मूड बाने रहे है या फिर उन्हें अपने रैसलिंग के दिन याद आने लगे है। ऐसा लगा रहा है कि क्रिश्चियन लड़ना चाहते हैं। साथ ही ऑर्टन ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया। पूर्व चैंपियन और क्रिश्चियन का मैच अगर होता है तो फैंस को काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल जाएगा।
खैर, क्रिश्चियन रिंग में लौटते है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फैंस अब उम्मीद जरुर करेंगे की इन दो बड़े सुपरस्टार का मैच किसी इवेंट में देखने को मिल जाए। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि रैंडी ऑर्टन एक बार फिर जिंदर महल को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। देखना होगा कि 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन का फ्यूचर किस तरह आगे बढ़ता है।