रैंडी ऑर्टन ने खुद को आलसी कहने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया

हाल में 105.7 The Point को सेंट लुईस में दिए इंटरव्यू में WWE सुपपस्टार रैंडी ऑर्टन ने कमेंट पर बात की, जिनमें उन्हें आलसी कहा गया था। ऑर्टन ने उन कमेंट को बकवास बताया और कहा कि वो उन बातों पर ध्यान नहीं देते।

Ad
Ad

हाल में ब्रिंग इट टू द टेबल के एपिसोड में पीटर रोसेनबर्ग ने इस बात का दावा किया कि रैंडी ऑर्टन रिंग के अंदर अपनी पूरी जान नहीं लगाते। WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने भी कई बार यह बात मानी थी कि "एपेक्स प्रिडेटर" के पास जितनी क्षमता थी कि अगर वो चाहते, तो WWE में काफी कुछ और हासिल कर सकते थे। रैंडी ऑर्टन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रिंग के अंदर स्टारी को डेवलप करने में यकीन रखते थे, नाकि मैच से पहले ही सारे आईडिया को डिस्क्लोज करने में। ऑर्टन के मुताबिक किसी भी मैच में प्री प्लैन्ड आईडिया के साथ जाने मे चीजे फिक्स लगती है और वो इसमें बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते। "मुझे आप लाइट बल्ब कह सकते हैं, लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप मुझे आलसी या केयरलैस नहीं कह सकते और आप भी जानते हैं कि वो सच नहीं है।" उन्होंने अपने दादा के समय की बात को निकाला और बताया कि कैसे वो कहानी को रिंग के अंदर बताते थे और क्राउड को उससे मजा भी आता था और उनकी दिलचस्पी भी बढ़ती थी। अंत में क्राउड को आपकी स्टारी टैलिंग पसंद आनी चाहिए। रैंडी ऑर्टन लगातार दो पीपीवी में जिंदर महल से हार चुके हैं और अब शायद उन्हें चैंपियनशिप के लिए अभी मौका ना मिले और उनके लिए कुछ अलग ही हो सकता है। हालांकि स्मैकडाउन लाइव को दिए इंटरव्यू में ऑर्टन ने इस बात का वादा किया था कि वो मौजूदा WWE चैंपियन जिंदर महल से बदला जरुर लेंगे। इस हफ्ते के बाद से ही ऑर्टन की कहानी साफ हो पाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications