यूएस टू डे को दिए अपने हाल ही के इंटरव्यू में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने अभी के स्टोरी लाइन और खुद के और ब्रॉक लैसनर के बीच हुई फाइट के बारे में चर्चा की जो इस साल समलस्लैम में हुई थी। लैसनर और ऑर्टन का मैच ज्यादा चर्चा में नहीं रहा क्योंकि ये मैच अचानक से खत्म हो गया था जो फैंस को भी पंसद नहीं आया। हालांकि रैंडी के मुताबिक ये मैच प्रो-रैसलिंग में माहोल बनाने के लिए तैयार किया गया था। ऑर्टन का मानना है कि WWE उन्हें और ज्यादा बेहतर तरीके से इस मैच के लिए बूक कर सकता था लेकिन लैसनर को उन्होंने ज्यादा पसंदीदा रखा। ऑर्टन ने ये भी कहा कि अगर WWE लैसनर को एक डिस्ट्रोयर के रूप में ज्यादा बूक करेगा तो फैंस उन्हें ज्यादा पंसद नहीं करेंगे। समरस्लैम में रेंडी और लेसनर की फाइट की वीडियो
ये काफी खौफनाक पल था जब लैसनर ने ऑर्टन के सिर पर लगातार अपनी कोहनी से वार किया था। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन ऑर्टन को इस कराण कुछ समय के लिए रिंग से बाहर रहेना पड़ा। अपने इंटरव्यू में ऑर्टन ने कहा कि वो जानते थे कि उनके साथ रिंग में क्या होने वाला था। ऑर्टन ने कहा कि-"हमें अंदाजा होता है कि हमारे साथ क्या होने वाला है, हमें इसी के लिए साइन किया जाता है, ये एक मुश्किल कारोबार के साथ एक मुश्किल खेल हैं " ऑर्टन ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें अमेरिकन टीवी ड्रामा में परफॉर्म करने का मौका मिला था जब वो अपनी गंधें की चोट से उबर रहे थे। रैंडी के मुताबिक WWE के कामों से दूर होके शूटिंग करने में ज्यादा आसानी हुई थी। ऑर्टन ने कहा कि उन्हें इसके लिए कोई भी ऑडिशन नहीं देना पड़ा, इतना ही नहीं USA नेटवर्क ने WWE इसके बारे में सूचना दे दी थी। पूर्व चैंपियन ने कहा कि शो के सभी क्रयू ने उनकी काफी मदद की खासतौर पर शो के डायरेक्टर रयान फिलिप्स। ऑर्टन अपने और वयाट फैमिली के रिश्तों के बारे में भी बात की। रैंडी अक्टूबर से ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के साथ दिखाई दे रहे हैं और इन तीनों तिकड़ी ब्लू ब्रांड में सबसे ताकतवर साबित हो रही हैं। द न्यू वायट फैमिली और ऑर्टन ने हाल ही में TLC पे-पर-व्यू में रायनो और हीथ स्लेटर को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।