रैंडी ऑर्टन ने ट्विटर पर जाकर बड़े विश्वास के साथ इस बात का खुलासा किया कि सर्वाइवर सीरीज में रॉ की मेंस टीम के खिलाफ स्मैकडाउन लाइव की जीत होगी। रैंडी ऑर्टन टीम स्मैकडाउन लाइव के एक मेंबर होंगे और साथ ही में उन्हें पूरा यकीन है कि टीम ब्लू की ही सर्वाइवर सीरीज में विजयी रहेगी। द वाइपर ने पॉल हेमन की तरह ही कहा कि यह कोई भविष्यवाणी नहीं है, बल्कि सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन मैच का परिणाम यह ही निकलने वाला है।
A 13-time World Champion, multiple #SurvivorSeries match winner, first to qualify for this year’s match, and the YOUNGEST member of my team.
Yeah, I’d pick us too. #TeamBlue — Randy Orton (@RandyOrton) November 19, 2017
रैंडी ऑर्टन का यह 15वां सर्वाइवर सीरीज होगा और उसके बाद भी उनकी उम्र सिर्फ 37 ही है। वो अपनी टीम के सबसे युवा रैसलर हैं। उनकी टीम में शामिल शिंस्के नाकामुरा (37) और बॉबी रूड (40) उनसे ज्यादा उम्र के हैं। ऑर्टन को 13 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं, इसके अलावा उन्हें मिस्टर सर्वाइवर सीरीज भी कहा जाता है।
रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के जगह बनाने वाले पहले सदस्य थे, उन्होंने सैमी जेन को हराकर खुद की जगह पक्की की थी। उनके बाद बॉबी रूड ने डॉल्फ जिगलर को हराकर क्वालिफाय किया और शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस को हराकर टीम स्मैकडाउन में जगह बनाई थी। इसके अलावा उनकी टीम में ब्लू ब्रांड के कमिश्नर और कप्तान शेन मैकमैहन और 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना भी होंगे। उनकी प्रतिद्वंदी रॉ टीम में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल, ट्रिपल एच, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फइन बैलर और समोआ जो होंगे। इस साल सर्वाइवर सीरीज में यह सबसे शानदार मैच होने वाला है। स्मैकडाउन की टीम को अगर सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम के खिलाफ जीतना है, तो रैंडी ऑर्टन को अपना अनुभव दिखाते हुए ब्लू टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी।