रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का मुकाबला अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में होना पक्का है। ये मैच बुक हो चुका है। रैंडी ऑर्टन कुछ हफ्ते पहले वायट फैमिली और खासतौर पर ब्रे वायट के साथ ही थे। वो ब्रे वायट के काफी करीब थे। अचानक सब कुछ बदल गया। वायट फैमिली धीरे-धीरे टूट गई। ब्रे वायट वर्ल्ड चैंपियन बने। उस समय उनके साथ रैंडी ऑर्टन थे। लेकिन पिछले हफ्ते के शो में सब कुछ बदल गया। रैंड़ी ऑर्टन ने सिस्टर एबगिल को जलाकर ब्रे वायट को रैसलमेनिया के लिए चुनौती दे डाली। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने एजे को हराकर उनके साथ रैसलमेनिया में मैच के लिए टिकट बुक कराया। आज हुए स्मैकडाउन शो में रैंडी ऑर्टन आए। और उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। साथ ही उन्होंने वायट फैमिली के साथ जुड़़ने का खुलासा भी किया। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि, "ये सब एक मेरे एक प्लान के तहत था। मैंने वायट फैमिली प्लान के तहत ही ज्वाइन की। ब्रे वायट का भरोसा जीतना मेरा पहला लक्ष्य था। सिस्टर एबगिल को तहस नहस करने से पहले मैंने ब्रे वायट का भरोसा अच्छे से जीता। लगातार में उनका भरोसा जीतता रहा। हुआ भी ऐसा ही। कई मौके आए जब मुझे लगा की अब मुझे अपना काम कर देना चाहिए। लेकिन मैंने नहीं किया क्योंकि मैं और सही मौके का इंतजार कर रहा था। जब मौका आया तब मैंने ये सब करके दिखाया। मैं अब रैसलमेनिया में पूरी तरह इसे खत्म कर दूंगा।"
हालांकि इसके बाद स्क्रीन पर ब्रे वायट भी आए। उन्होंने कहा कि सिस्टर एबगिल अभी भी उनमें बसा हुआ है। वो दोबारा उसी अंदाज में वापस आएंगे। रैसलमेनिया में इसका नजारा दिख जाएगा।