WWE में बहुत कम लोग होंगे, जो वाइपर रैंडीऑर्टन से ज़्यादा बेहतर बिज़नेस के बारे में बोल सकेंगे। इसलिए उनकी बातों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। TMZ ने हाल में वाइपर से WWE से लेटेस्ट जुड़ीं रैसलर रोंडा राउजी को लेकर बातचीत की और उन्होंने अपनी राय रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक लंबे समय से रोंडा राउजी की एंट्री के कयास लग रहे थे लेकिन रॉयल रंबल के अंत में आकर उन्होंने सबको चौंका दिया। यहां ये भी देखना दिलस्चप है कि वो उसके बाद नज़र नहीं आई हैं, लेकिन ये कहा गया है कि वो एलिमिनेशन चेंबर पर अपना कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन करेंगी। भले ही उनका उपनाम लैजेंड किलर हैं, पर रैंडी ऑर्टन को आप लैजेंड कह सकते हैं। वो जब भी रैसलिंग को अलविदा कहेंगे, तो तुरंत ही WWE हॉल ऑफ फेम की शोभा बढ़ाएंगे। TMZ ने जब उनसे पूछा कि क्या रोंडा राउजी WWE में अपनी पहचान बना सकेंगी, वो भी तब जबकि उन्होंने पिछले 4 सालों में खुद को ट्रेन करने WWE के योग्य बनाया है। हालांकि उनका पहला मैच अभी WWE में नहीं हुआ है। ऑर्टन ने कहा कि वो शीर्ष तक जा सकें ऐसा माद्दा उनमें ज़रूर है लेकिन वो वहां तुरंत नहीं पहुँच जाएंगी। उनके शब्दों में,'उनमें एक टॉप फीमेल रैसलर बनने का एक अच्छा मौका है। पर उसके लिए उन्हें एक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।' रोंडा राउजी एलिमिनेशन चेंबर पर अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करके रॉ ब्रैंड के साथ ऑफिसियली जुड़ जाएंगी। अगर खबरों की मानें तो वो रैसलमेनिया पर अपना डेब्यू करेंगी, जिससे इस शो को लेकर उत्सुकता और संशय बढ़ जाता हैं। ये जानना कि एक WWE सुपरस्टार क्या सोचता है एक अच्छा अनुभव है, और रैंडी को मालूम है कि वो क्या कह रहे हैं, लेकिन रोंडा राउजी रिंग में यानी कि स्क्वायर्ड सर्किल में कैसा प्रदर्शन करेंगी ये देखना अभी बाकी है। लेखक: गैरी कैसीडी, अनुवादक: अमित शुक्ला