हाल ही में WWE ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक खास तस्वीर पोस्ट की है। जो कि काफी चर्चा में है। इस तस्वीर में WWE चैंपियन ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन है। ये पिक्चर काफी दिलचस्प है क्योंकि इस पिक्चर में रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप बैल्ट को घूर रहे है। आप तस्वीर में देख सकते है। We have entered the #EraOfWyatt. @randyorton #BrayWyatt #SDLive A post shared by WWE (@wwe) on Feb 21, 2017 at 6:26pm PST एलिमिनेशन चैंबर में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में ब्रे वायट ने टाइटल जीता। इसके बाद स्मैकडाउन में ब्रे वायट ने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इसके बाद रिंग में रैंडी ऑर्टन आए। बहुत लोगों ने सोचा था कि रैंडी अब ब्रे वायट को रैसलमेनिया के लिए चुनौती देंगे। लेकिन उन्होंने ब्रे वायट के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया। कई लोगों का मानना था कि रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली को डिस्ट्राय करने के लिए तैयार है। और इससे अच्छा वक्त कोई भी नहीं था। लेकिन रैंडी ने ऐसा नहीं किया। लेकिन WWE इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी इस पिक्चर को डालकर छेड़छाड़ कर रहा है। अगर रैंडी का दिमाग बदल देते है तो वो रॉयल रंबल के विजेता है। अगर वो ब्रे के खिलाफ जाते है तो फिर सभी को जवाब मिल जाएगा। वैसे रैसलमेनिया से पहले काफी वक्त अभी बचा हुआ है। इसे मजबूत बनाने के लिए अभी भी कुछ भी हो सकता है। रैसलमेनिया से पहले 5 स्मैकडाउन के एपिसोड होने है। और अगले हफ्ते ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स के बीच नंबर 1 कंटेनडर के लिए मैच होगा। इस मैच को जो जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ेगा। ल्यूक हार्पर भी अब वायट फैमिली से अलग हो गए। पिछले रीमैच में उन्होंने आकर ब्रे वायट की पिटाई कर दी थी। अगले मैच में ये निर्धारित होगा की रैसलमेनिया में कौन ब्रे वायट के खिलाफ लड़ेगा।