रैंडी ऑर्टन की हालत अब कैसी है?

आज की समरस्लैम कई मायनों में एतिहासिक और कुछ वजहों से फैंस के लिए काफी बुरी रही। रोमन रेन्स का मैच रुसेव के खिलाफ पूरा ही नहीं हुआ, और फैंस इससे अब भी काफी नाराज़ हैं। वहीं रैंडी ऑर्टन vs ब्रॉक लैसनर की बुकिंग से भी ज़्यादा लोग खुश नहीं हैं। सबका कहना है की क्यों रैंडी को इतना दर्द दिया गया? आज ब्रॉक ने रैंडी को इतना मारा की रैंडी के सर से ख़ून निकलने लगा, और इसी वजह से मैच को ब्रॉक लैसनर के पक्ष में घोषित करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद भी ब्रॉक ने लगातार रैंडी की चोट पर हमला किया, और रैंडी का ख़ून बहता रहा। ये देखकर स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन भी रिंग में आ गए पर रैंडी ने उन्हे भी F5 दे दी। अब WWE ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है की रैंडी सही में काफी चोटिल हैं। उन्होने एक बयान जारी करके कहा: "WWE आपको बताना चाहेगी की ब्रॉक लैसनर के खतरनाक हमले के बाद रैंडी को सर में 10 टांके आए हैं, और इसी वजह से TKO द्वारा ब्रॉक की जीत हुई।" रैंडी के फैंस इस बात से काफी नाराज़ हैं, वो कह रहे हैं की ब्रॉक को इस तरह पिटाई करने की पर्मिशन कैसे मिल जाती है, और ब्रॉक लैसनर के विरोधियों को हमेशा इतना दर्द क्यों झेलना पड़ता है? अब देखते हैं की कल की रॉ में इस घटना पर क्या होता है, वैसे स्टेफनी मैकमैहन सब भूल सकती हैं पर अपने भाई पर ब्रॉक लैसनर के हमले को वो कभी नहीं भूलेंगी।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications