जैक रायडर के लिए पिछला हफ्ता WWE और उसके बाहर कुछ खास नहीं रहा है। पहले उनके टैग टीम पार्टनर मौजो राउली ने उन्हें धोखा देते हुए स्मैकडाउन लाइव में उनके ऊपर हमला किया था। अब अचानक से RKO देने के लिए जाने वाले रैंडी ऑर्टन ने भी उनके ऊपर निशाना साधा। फैंस इन दोनों के बीच हुए ट्विटर वॉर को नीचे देख सकते हैं:
जैक रायडर ने कंफ्यूज होकर ऑर्टन से पूछा कि सब सही है न?
कई सुपरस्टार्स सोशल मीडिया को अपनी फिउड को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा ने अपने मैच को शानदार तरीके से प्रमोट किया। रैंडी ऑर्टन औऱ केविन ओवंस ने भी ट्विटर पर एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साधा और उसके बाद पिछले हफ्ते इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जैक रायडर को सिंग्लस पुश दिया जाएगा और तो उम्मीद की जा सकती है कि इन दोनों के बीच मैच देखने को मिले। इस मौके पर ऐसा लग रहा था कि ऑर्टन अब हील टर्न ले सकते हैं, तो शायद फैंस की भी इच्छा पूरी होने वाली है। हाइप ब्रोस अब अलग हो चुके हैं, तो देखना होगा कि कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स को किस तरह से इस्तेमाल करती है। रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव के एक बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें इस समय कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। हालांकि वो अपने अनुभव से दूसरे सुपरस्टार्स की मदद जरूर कर सकते हैं।