पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन हमेशा से ट्विटर पर अच्छे संदेश देने के लिए जाने जाते थे, लेकिन कुछ समय से रैंडी का वक्त खराब चल रहा है, क्योंकि अब उनके खिलाफ कुछ गलत ट्विट सामने आ रहे दरअसल रैंडी अब रिंग के बाहर फैंस से छोटी-छोटी बातों पर लड़ रहे हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट आया जिसमें उनके रैसिस्ट कमेंट का सामना करना पड़ा, क्योंकि उस वक्त एक फैन ने रैंडी के साथ वर्क आउट के बाद फोटो खींचवाई थी। " मैं आज मिस पिगी से जीम में मिला , काश तुम भी होते और मेरे साथ वहां हस्ते" ऑर्टन मेन रॉस्टर का बड़ा नाम है और ऐसे में उन्हें इन सब मेंं नहीं पड़ना चाहिए। ये पहला मौका नहीं है जब रैंडी ऐसे में मामलों में फंस चुके है। फिलहाल WWE के अधिकारी अब रैंडी को इसके लिए सलाह दे सकते हैं। इस पूरे मामले को दो नजरों से देख सकते है, पहला रैंडी ऑर्टन अपनी पत्नी का बचाव कर रहे है क्योंकि उनकी पत्नी को फैंस के द्वारा कई बार धमकियां आई है। दूसरा, वो एक प्रोफेशनल रैसलर है और उन्हेंं फैंस पसंद करते है, बच्चे तक रैंडी के दीवाने है। इस पूरे लिहाज से रैंडी को अच्छे संदेश देने चाहिए , देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है।