स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला बॉबी रूड के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। बॉबी रूड अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। ये मैच काफी शानदार रहा। वैसे भी रैंडी ऑर्टन जिस मैच में होते है वो मैच फैंस को काफी पसंद आता हैं । लेकिन फैंस की खुशी दोगुनी तब हो गई जब इस मैच को जीतकर रैंडी ऑर्टन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। एक शानदार आरकेओ देकर उन्होंने इस मैच को खत्म कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने अपने इतने लंबे करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती हैं। वो अब ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए है। The #USChampion is FEELIN' IT! Is @REALBobbyRoode closing in on a GLORIOUS victory? #WWEFastlane #USTitle pic.twitter.com/qq5bS8d3mC — WWE Universe (@WWEUniverse) March 12, 2018 Is this becoming the new VINTAGE @RandyOrton?#WWEFastlane #USTitle pic.twitter.com/N7JD9O3Joi — WWE (@WWE) March 12, 2018 TEXTBOOK SUPERPLEX.#WWEFastlane @RandyOrton pic.twitter.com/BULs8CTTQq — WWE Universe (@WWEUniverse) March 12, 2018 रैंडी ऑर्टन इस जीत के बाद काफी खुश नजर आई। लेकिन हमेशा की तरह उनकी पत्नी किम ऑर्टन को उनसे ज्यादा खुशी हुई। पिछली बार रैंडी ऑर्टन जब रॉयल रंबल जीते थे तो उनकी पत्नी ने इसका खुशी का इजहार इंस्टाग्राम पर जाहिर किया था। लेकिन इस बार भी उन्होंने अपने पति की जीत की खुशी इंस्टाग्राम पर बनाया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो डालकर लिखा कि आपका नया यूएस चैंपियन। Here’s your new United States champ ?? @randyorton A post shared by Kim Orton (@kim.orton01) on Mar 11, 2018 at 6:14pm PDT रैंडी ऑर्टन ने इतने लंबे करियर में पहली बार ये चैंपियनशिप जीती हैं। वो ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए हैं। WWE में उन्होंने इतिहास रच दिया हैं। 13 बार वो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने ट्वीटर पर अपनी जीत की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि आपकी जिंदगी में जो चीज पहली बार आए उसे आप कभी नहीं भूल सकते। ...you never forget your first. #WWEFastlane pic.twitter.com/9YSSO3Dbrq — Randy Orton (@RandyOrton) March 12, 2018 रैंडी ऑर्टन अब नए यूएस चैंपियन हैं। हालांकि मैच के बाद जिंदर महल भी आए थे। रैसलमेनिया में उम्मीद है कि यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और बॉबी रूड के बीच होगा।