स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला बॉबी रूड के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। बॉबी रूड अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। ये मैच काफी शानदार रहा। वैसे भी रैंडी ऑर्टन जिस मैच में होते है वो मैच फैंस को काफी पसंद आता हैं । लेकिन फैंस की खुशी दोगुनी तब हो गई जब इस मैच को जीतकर रैंडी ऑर्टन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। एक शानदार आरकेओ देकर उन्होंने इस मैच को खत्म कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने अपने इतने लंबे करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती हैं। वो अब ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए है।
रैंडी ऑर्टन इस जीत के बाद काफी खुश नजर आई। लेकिन हमेशा की तरह उनकी पत्नी किम ऑर्टन को उनसे ज्यादा खुशी हुई। पिछली बार रैंडी ऑर्टन जब रॉयल रंबल जीते थे तो उनकी पत्नी ने इसका खुशी का इजहार इंस्टाग्राम पर जाहिर किया था। लेकिन इस बार भी उन्होंने अपने पति की जीत की खुशी इंस्टाग्राम पर बनाया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो डालकर लिखा कि आपका नया यूएस चैंपियन।
रैंडी ऑर्टन ने इतने लंबे करियर में पहली बार ये चैंपियनशिप जीती हैं। वो ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए हैं। WWE में उन्होंने इतिहास रच दिया हैं। 13 बार वो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने ट्वीटर पर अपनी जीत की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि आपकी जिंदगी में जो चीज पहली बार आए उसे आप कभी नहीं भूल सकते।
रैंडी ऑर्टन अब नए यूएस चैंपियन हैं। हालांकि मैच के बाद जिंदर महल भी आए थे। रैसलमेनिया में उम्मीद है कि यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और बॉबी रूड के बीच होगा।