RingsideNews.com के मुताबिक एजे स्टाइल्स का रॉयल रंबल में अपना टाइटल गंवा देंगे। जिसके बाद स्टाइल्स को रैसलमेनिया के लिए तैयार किया जाएगा जहां उनका मुकाबला द वियपर रैंडी ऑर्टन से होगा। हालांकि इन दोनों के बीच फिउड कुछ समय पहले ही दिखना था लेकिन प्लान को बदलते हुए रैंडी ऑर्टन को ब्रे वायट और लूक हार्पर के साथ वायट फैमिली में जोड़ दिया। ये फैसला कंपनी को ज्यादा रास आया और क्राउड ने भी इसे पंसद किया, वहीं वायट फैमिली ने TLC में हीथ स्टेलर और रायनो को हराकर स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप जीती। साल 2016 की रॉयल रंबल से जबसे एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया है तभी से कई ड्रीम मैचों की बात हो रहीं हैं, लेकिन एक भी अभी तक तय नहीं किया गया। हालांकि फैंस को सीना और स्टाइल्स का मैच इस साल के शुरुआत में देखने को मिल सकता है। जबकि उम्मीद है कि रैंडी के खिलाफ भी मैच देखने को मिलेगा। दोनों का फिउड देखने से पहले 29 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल में देखना होगा कि WWE चैंपियनशिप मैच में सीना और स्टाइल्स में जीत किसकी होती है। RingsideNews.com के अनुसार स्टाइल्स रैसलमेनिया से पहले अपना टाइटल गंवा देंगे, जिससे अनुमान लगाया गया है कि वो सीना से हार जाएंगे और रैंडी़ के खिलाफ फिउड तैयार हो जाएगा। एजे स्टाइल्स के डेब्यू के बाद उनके खिलाफ मैच की लिस्ट बनती रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि जॉन सीना का नाम सबसे उपर है, क्योंकि सीना WWE का फेस है जबकि स्टाइल्स TNA का फेस रहे चुके हैं। अब रैसलमेनिया के लिए सभी को रैंडी और स्टाइल्स के बीच मैका इंतजार है, हालांकि ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए भी हो सकता है।