हमने आपको बताया था कि 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन की इस मंगलवार को घुटने की सर्जरी हुई थी। द वाइपर आखिरी बार WWE में बैकलैश पीपीवी के दौरान नजर आए थे, जहां उनका सामना यूएस चैंपियन जैफ हार्डी के साथ हुआ था। WWE.com ने भी कंफर्म कर दिया है कि रैंडी ऑर्टन के बाएं घुटने की कामयाब सर्जरी हुई है। रैंडी ऑर्टन ने अपने ऑप्रेशन के बारे में बोलते हुए कहा, "मुझे पिछले साल से ही इस बात की जानकारी थी कि सर्जरी करानी पड़ेगी। सर्जरी कराने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। मुझे अभी का टाइम सर्जरी के लिए सही लगा। मैं वापसी कर फिर से ब्लू ब्रैंड (स्मैकडाउन) पर राज करूंगा।" सर्जरी कराने के बाद रैंडी ऑर्टन अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि रैंडी कितने समय के लिए रिंग से दूर रहेंगे। लेकिन समझा जा सकता है कि रैंडी करीब 2-6 महीने के लिए WWE से दूर रहेंगे क्योंकि सर्जरी घुटने की हुई है और रिंग में मूव्स करते वक्त काफी ज्यादा प्रेशर घुटनों पर पड़ता है। रैंडी नहीं चाहेंगे कि फिर से उन्हें किसी दिक्कत का सामना करना पड़े। WWE के दोनों रोस्टर यूरोप के अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे थे। यूरोप टूर के दौरान रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं थे, जिसके बाद सवाल उठने लगे थे कि रैंडी ऑर्टन WWE के यूरोप टूर में क्यों नहीं आए थे। डेव मैल्टजर के जरिए जानकारी सामने आई थी कि रैंडी ऑर्टन WWE में हल्के शैड्यूल पर काम रहे हैं। लेकिन सर्जरी की बात सामने आने के बाद कंफर्म हो गया है कि वो टूर पर क्यों नहीं गए। साल 2018 में रैंडी ऑर्टन ने कुल मैच लड़े हैं। उन्होंने WWE फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड से यूएस चैंपियनशिप हासिल की थी और वो रैसलमेनिया 34 में चैंपियन के रूप में उतरे थे। रैसलमेनिया में बॉबी रूड, रुसेव, जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ था। जिंदर महल रैसलमेनिया में यूएस चैंपियन बने थे। आखिरी बार रैंडी ऑर्टन WWE में 6 मई को बैकलैश पीपीवी में नजर आए थे, जहां उनका मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी के साथ हुआ था।