रैंडी ऑर्टन ने हाल में ट्वीट के जरिए RKO और डाइमंड कटर में से ज्यादा खतरनाक मूव के बारे में बताया। इस हफ्ते रॉ में डाइमंड डैलस पेज का नाम इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए ऐलान किया। उनका प्रोफेशनल रैसलिंग का सफर दूसरे रैसलर्स की तुलना में काफी अलग रहा है। दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन ने इस साल रॉयल रंबल मैच जीता। जिसका सीधे तौर पर मतलब है कि उनको रैसलमेनिया में वर्ल्ड चैम्पियन के खिलाफ मैच मिलेगा। हालांकि उन्होंने ब्रे वायट के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया, क्योंकि इस समय वो वायट फैमिली के सदस्य है और वो अपने मास्टर को चैलेंज नहीं कर सकते। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि RKO और डाइमंड कटर में कोई तुलना नहीं है, क्योंकि जीतने के लिए एक RKO ही काफी है।
डाइमंड कटर के मास्टर कहे जाने वाले डाइमंड डैलस पेज को रैसलमेनिया 33 से एक रात पहले 31 मार्च 2017 को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। वही रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में किस भूमिका में नज़र आएंगे, यह बात अभी साफ नहीं है। दोनों मूव्स की बात की जाए, तो RKO में ऑर्टन ज्यादा दम लगाते है क्योंकि उन्हें कूंदना होता है। तो दूसरी तरफ डाइमंड कटर का असर ज्यादा होता है। दोनों रैसलर्स की हाइट जैसी है, इसलिए यह तो कोई तकलीफ नहीं है। लेकिन ऑर्टन RKO किसी भी हालात में देते हैं, इसी वजह से उनके मूव को बेहतर कहा जा सकता है।