WWE में सबसे ज्यादा हैरानी की बात तब हुई जब रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली के साथ कुछ हफ्तें पहले जोड़ी बनाई। इतना ही नहीं ये जोड़ी कामयाब भी है, हाल ही में TLC पे-पर-व्यू में वायट फैमिली और रैंडी ऑर्टन ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती। एक इंटरव्यू मेंं रैंडी से सवाल किया गया कि उन्हें वायट फैमिली के साथ काम करके कैसा लग रहा है, इसके जवाब में ऑर्टन ने कहा कि उन्हें ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के साथ काम करने में काफी अच्छा लग रहा है। ऑर्टन ने ये भी कहा कि-"वो एक नई शुरुआत कर रहे है वैसे दोनों के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा चल रहा है, हालांकि पहले मैं इसके लिए तैयार नहीं था लेकिन अब मैं इसका हिस्सा हूं, और अब हम टैग टीम चैंपियन है।" 12 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे चुके ऑर्टन जब भी नए पार्टनर के साथ होते है तो उनके लिए हर हफ्ते चुनौतियां अलग होती है। हालांकि चुनौतियों से दूर रैंडी युवा रैसलर्स से काफी प्रभावित है इसी दौरान उन्होंने टैग टीम अमेरिकन अल्फा की भी तारीफ की थी। ऑर्टन का कहना है कि- "हर हफ्ता अलग होता है और आपको नया काम करना होता है, हालांकि पिछले 6 महीने शेमस के साथ काम करना मुश्किल रहा था। लाइव इवेंट में मैंने केन, ल्यूक , ब्रे वायट के साथ काम किया हैं ये सभी काफी शानदार है एक दूसरे को समझते है, मुझे इन लोगों के साथ काम करना ज्यादा पंसद आया है "