रैंडी ऑर्टन द्वारा अबतक के समरस्लैम में किए गए प्रदर्शन की पूरी जानकारी

द वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन WWE में 13 बार के चैंपियन रह चुके हैं और उनसे आगे सिर्फ जॉन सीना, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच ही हैं। रैंडी इस समय अपने करियर के उस मुकाम पर है कि उन्हें किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। रैंडी का इस समय पूरा ध्यान समरस्लैम में रुसेव के खिलाफ होने वाले मैच पर है और यह उनका 13वां समरस्लैम होगा। हालांकि उससे पहले नजर डालते हैं ऑर्टन के समरस्लैम में किए गए प्रदर्शन पर :


WWE समरस्लैम 2003

youtube-cover

साल 2003 में हुए समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लिया। इस मैच में ट्रिपल एच ने अपने खिताब को डिफेंड किया ।

WWE समरस्लैम 2004

hqdefault

साल 2004 में हुए पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने क्रिस बैन्वा को हराकर वो सबसे युवा WWE चैंपियन बने और उन्होंने उसके लिए ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड तोड़ा।

WWE समरस्लैम 2005

youtube-cover

साल 2005 में हुए समरस्लैम में रैडी ऑर्टन ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया और द अंडरटेकर को मात दी।

WWE समरस्लैम 2006

orton_hogan

साल 2006 में हुए साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी में सिंगल्स मैच में लैजेंड्री हल्क होगन ने रैंडी ऑर्टन को हराया।

WWE समरस्लैम 2007

John-Cena-Randy-Orton-unforgiven

साल 2007 में समरस्लैम पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रैंडी ऑर्टन को जॉन सीना से हार का सामना करना पड़ा।

WWE समरस्लैम 2009

youtube-cover

साल 2009 में बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ द समर में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

WWE समरस्लैम 2010

youtube-cover

साल 2010 में हुए पीपीवी में शेमस के खिलाफ हुए WWW चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ऑर्टन ने डिसक्वालिफिकेशन से जीत हासिल की, लेकिन वो टाइटल को अपने नाम नहीं कर पाए।

WWE समरस्लैम 2011

youtube-cover

साल 2012 में हुए समरसलैम में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए नो होल्ड्स बैरेड मैच में क्रिश्चियन को मात देकर वो नए चैपियन बने।

WWE समरस्लैम 2013

youtube-cover

साल 2013 में हआ समरस्लैम पीपीवी रैंडी ऑर्टन के लिए काफी यादगार रहा और उन्होंने ट्रिपल एच की मदद से डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर वो नए चैंपियन बने थे।

WWE समरस्लैम 2014

youtube-cover

साल 2014 में हुए समरस्लैम पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को बिग डॉग रोमन रेंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा ।

WWE समरस्लैम 2015

youtube-cover

साल 2015 में हुए पीपीवी भी ऑर्टन के लिए काफी लकी नहीं रहा और उन्हें शेमस ने दो ब्रोग किक लगाकर हराया।

WWE समरस्लैम 2016

youtube-cover

पिछले साल हुए समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से मारकर लहूलुहान किया था और उन्हें टोटल नॉक आउट के जरिए हराया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications