द वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन WWE में 13 बार के चैंपियन रह चुके हैं और उनसे आगे सिर्फ जॉन सीना, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच ही हैं। रैंडी इस समय अपने करियर के उस मुकाम पर है कि उन्हें किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। रैंडी का इस समय पूरा ध्यान समरस्लैम में रुसेव के खिलाफ होने वाले मैच पर है और यह उनका 13वां समरस्लैम होगा। हालांकि उससे पहले नजर डालते हैं ऑर्टन के समरस्लैम में किए गए प्रदर्शन पर : WWE समरस्लैम 2003 साल 2003 में हुए समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लिया। इस मैच में ट्रिपल एच ने अपने खिताब को डिफेंड किया ।