अब जब रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली का हिस्सा बन गए है तो कामयाबी भी उनके हाथ लग रही है। वहीं WWE अब उनक लिए डेनियल ब्रायन जैसी स्टोरी लाइन सोच रहा है। कुछ समय पहले डेनियल को भी वायट फैमिली के साथ जोड़ा गया था लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ था। लेकिन ऑर्टन के साथ कुछ अलग किया गया है बल्कि रैंड़ी का रिबर्थ किया है, जिससे उन्होंने टाइटल भी हासिल किया। हालांकि डेनियल ब्रायन वायट फैमिली जैसे कपड़े भी पहने थे, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने अभी तक अपनी इमेज में कोई बदलाव नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि अब रैंडी को नए लुक में लाया जाए, जैसे वो 15 साल पहले लगते थे। टॉम क्लार्क को दिए अपने इंटरव्यू में ऑस्टन ने कहा कि वो तैयार है अपने नए रुप के लिए। "मैं खुद चाहता हूं की मेरा रुप बदलें, लेकिन मुझे नहीं पता की वो कैसा होगा। मैं जानना चाहता हूं कि ब्रे का स्टफ कौन तैयार करता है वैसा ही कुछ मैं भी चाहता हूं या फिर बैरन कॉर्बिन जैसा।" ऑर्टन ने अपने बदले किरदार के साथ ये भी बताया की क्यों उन्होंने अभी तक अपना रुप नहीं बदला। "मैं किसी भी पल नए रुप में इस एटिट्यूड में आ सकता हूं। लेकिन मैं ये महसूस कर रहा हूं कि बदलाव की कोई सीमा नहीं होती जिसे कभी भी रोक दिया जाए। हालांकि अगर आप अपने किरदार को बदलने के लिए तैयार नहीं है तो उसके बार में सोचने की कोशिश करें।" "मैंने कभी अपना स्टाइल्स नहीं बदला क्योंकि मैं तीसरी पीढ़ी का रैसलर हूं और मेरा स्टाइल्स सबसे अलग है।" रैंडी ने अपने और वायट के रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि वो उनके साथ काफी अच्छा महसूस करते हैं, और उनके साथ काम करके खुद अंदर भी जोश आता है।