WWE सुपरस्टार और 13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में रैंडी ऑर्टन अपने बेटे को स्विमिंग पूल में RKO देते हुए नजर आ रहे हैं। द वाइपर रैंडी ऑर्टन के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश होंगे।
रैंडी ऑर्टन ने WWE मेन रोस्टर 2002 में जॉइन किया था। अपने पहल मैच में उन्होंने हार्डकोर होली को मात दी थी। उसके बाद रैंडी ने लैजेंड किलर नाम की गिमिक को अपनाया और WWE के दिग्गजों शॉन माइकल्स और मिक फोली के खिलाफ मैच लड़े। थोड़े ही समय में रैंडी ऑर्टन कंपनी के एक बड़े स्टार के रूप में सामने आए। 2004 में उन्होंने 24 साल की उम्र में WWE इतिहास में सबसे कम उम्र का WWE हैवीवेट चैंपियन बनने का कारनाम किया। समरस्लैम में उन्होंने क्रिस बैन्वा को हराकर खिताब और रिकॉर्ड हासिल किया। तब से लेकर अब तक रैंडी ऑर्टन WWE प्रोग्रामिंग का खास हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने बहुत बार साबित किया है कि वो कंपनी के एपेक्स प्रेडेटर हैं। रैंडी ऑर्टन ने पिछले साल चोट के बाद वापसी की। तब से उनके लिए वापसी काफी यादगार रही है। उन्होंने पहले सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन की टीम की जीत दिलाई। उसके बाद रॉयल रम्बल जीता और फिर रैसलमेनिया में ब्रे वायट को हराया और WWE के नए चैंपियन बने। हाल ही में हुए बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल के हाथों रैंडी ऑर्टन को अपना खिताब गंवाना पड़ा। फिलहाल रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स से ब्रेक लिया हुआ है, लेकिन वो स्मैकडाउन शो का हिस्सा जरूर होंगे। अफवाहें सामने आ रही हैं कि जिंदर महल को हराकर रैंडी ऑर्टन फिर से चैंपियन बनेंगे, लेकिन ये सितंबर महीन के आसपास ही होगा। अगले महीने होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।