WWE के लिए कुछ दिनों बाद काफी बड़ा इवैंट आने वाला है, और वो है ड्राफ्ट। WWE इस बात की कोशिश कर रही है की उस समय तक सभी बड़े स्टार्स की वापसी करवा दी जाए। इसी कड़ी में एक बड़े स्टार नाम भी जुड़ गया है, और वो स्टार है रैंडी ऑर्टन। कहा जा रहा है की रैंडी कल ट्रेनिंग के लिए फिटनेस सेंटर लौट गए हैं। उन्हे कल ही WWE के ट्रेनिंग में देखा गया। WWE ने इस बात की पहले ही घोषणा कर दी है की इस बार की बैटलग्राउंड में रैंडी दिखेंगे, वो इस बार क्रिस जैरीको के शो हाइलाइट रील का हिस्सा होंगे। WWE ने कुछ दिनों पहले इस बात की जानकारी भी दी थी की रैंडी का सामना समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर से होगा। ब्रॉक अभी UFC 200 में जीते हैं, जिससे अंदाज़ा लग सकता है की ये लड़ाई कितनी बड़ी होगी। वहीं दूसरी तरफ रैंडी भी WWE के बड़े स्टार हैं, और वो इस मैच में हारेंगे या नहीं इस बात पर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है। WWE इतने समय बाद रैंडी की वापसी को ऐसे ही बेकार नहीं होने देगी। अब देखते हैं की इस बड़ी लड़ाई में क्या होगा, एक तरफ WWE का सबसे खतरनाक चेहरा है और एक तरफ सबसे एंटरटेनिंग चेहरा। जीत जिसकी भी हो पर ये मैच होगा काफी अच्छा।