पिछले साल चोटिल होने के बाद WWE से बाहर हुए रैंडी ओर्टन अभी तक वापसी नही कर पाए हैं। हालाँकि उनकी वापसी को लेकर कई दिनों से अफवाह चल रही है लेकिन अगर रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी ओर्टन अब किसी भी क्षण WWE में वापसी करने वाले हैं। 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन ओर्टन आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में हेल इन ए सेल पे-पर-व्यू में दिखे थे। उसके बाद से वो नही दिखे हैं लेकिन अब चोट से पूरी तरह उबर कर वो वापसी को तैयार हैं। इतना ही नही wrestlinginc.com के अनुसार रैंडी ओर्टन को WWE के अगस्त में होने वाले लाइव इवेंट्स के लिए मुख्य रूप से प्रचारित किया जा रहा है। 28 अगस्त को सैन एंटोनियो में होने वाले लाइव इवेंट के लिए रैंडी ओर्टन के अलावा मिज़, बेकी लिंच और सिजेरो के नाम अभी तक सामने आये हैं। हालाँकि जुलाई में होने वाले ब्रैंड स्प्लिट के बाद कुछ सुपरस्टार इसमें और शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ये भी एक बड़ी अफवाह है कि कल होने वाले मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में रैंडी ओर्टन वापसी कर सकते हैं और लैडर मैच में सातवें प्रतिभागी के तौर पर शामिल हो सकते हैं। अब देखना है कि ये बात कितनी सच है और इसके लिए बस है कुछ और घंटों का इंतज़ार।