WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने ट्विटर पर एक रीट्वीट कर ब्रॉक लैसनर का मजाक उड़ाया है। उन्होंने एक फनी जोक मारकर लैसनर का मजाक उड़ाया। ऑरिजिनल ट्वीट WWE क्रिएटिव ह्यूमर के द्वारा भेजा गया था और कहा गया की WWE 2K18 एकदम उचित है, क्योंकि इसमें लैसनर सिर्फ साल में 5 बार खेल सकते है।
WWE में साल 2012 में वापस आने के बाद ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर रैसलर है। इस साल के शुरूआत में रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंंपियनशिप अपने नाम की थी। इस समय वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में अपना टाइटल समोआ जो के खिलाफ डिफेंड कर रहे है। WWE 2K18 में सैथ रॉलिंस को कवर पेज के लिए चुना गया है। ये गेम अक्टूबर में रिलीज होगा। पिछले साल यूएसए में कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर को लेकर थोड़ा नाराज है। समरस्लैम में हुए मैच के दौरान इन दोनों के बीच नोंक झोंक हो गई थी। इस रीट्वीट के जरिए उन्होंने बता दिया की वो उस घटना को अभी भी नहीं भूले है। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन इस बात से भी खुश नहीं है कि पार्ट टाइमर होने के बाद भी उन्हें टाइटल दिया जाता है। लैसनर इस रविवार को समोआ जो के खिलाफ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। जो की एक खास मैच होने वाला है। वहीं बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ होगा। इन दोनों के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का आयोजन 9 जुलाई को होगा। जबकि इस महीने के अंत मे बैटलग्राउंड पीपीवी का आयोजन होगा। ऐसे में इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स का ट्वीट के जरिए आमना-सामना होना काफी खास है।