पिछले साल चोट के बाद वापसी करने के बाद से रैंडी ऑर्टन के लिए WWE का सफर अच्छा रहा है। वायट फैमिली के साथ जुड़ने पर रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की और हाल ही में हुए रॉयल रम्बल मैच को जीतकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह पक्की है। हालांकि रैसलमेनिया में उनका सामना किस स्टार के साथ होगा, इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
जॉन सीना ने रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स को हराकर खिताब जीता है। लेकिन करीब 12 दिन बाद होने वाले स्मैकडाउन के एक्सक्लूज़िव पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना 5 और स्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल एलिमिनेशन चैम्बर मैच में डिफेंड करेंगे। उम्मीद है कि उस मैच के विजेता का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होगा।
यह भी पढ़ें:अगले हफ्ते WWE SmackDown Live में होगा जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला
स्मैकडाउन लाइव के बाद होने वाले टॉकिंग स्मैक शो में रैंडी ऑर्टन गेस्ट बनकर आए। शो के दौरान एंकर रैने यंग ने रैंडी ऑर्टन से सवाल किया कि वो रैसलमेनिया में किस स्टार के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए रैंडी ऑर्टन ने कहा, "मेरे हिसाब से वो नाम जॉन सीना का होगा। फैंस मेरे और जॉन सीना के मैच को फिर से देखना चाहते हैं"।
"16वीं बार चैंपियन बनने पर जॉन सीना को बधाई, ये काफी खास उपलब्धि है। लेकिन मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है। मेरे पास भी 12 चैंपियनशिप बैल्ट हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो 15 बार के चैंपियन हैं या 16 बार के। मैं सिर्फ उनकी पिटाई करूंगा"
आपको बता दें कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन आमने सामने होंगे।
अफवाहों की मानें तो स्मैकडाउन के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना ब्रे वायट के हाथों टाइटल गंवा देंगे और उसके बाद रैसलमेनिया के मेन इवेंट में वायट फैमिली के रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रे वायट के साथ होगा। ब्रे वायट WWE के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं, उनकी माइक और रिंग स्किल्स शानदार है। ऐसे में वो चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं।
Published 01 Feb 2017, 13:02 IST