प्रोफेशनल रैसलिंग में किसी भी बड़े सुपरस्टार की सबसे खास पहचान उसका फिनिशिंग मूव होता है। रैसलिंग में फिनिशिंग मूव्स और स्टार्स एक दूसरे के पूरक बन जाते हैं और दोनों को एक दूसरे के नाम से पहचान मिलती है। अंडटेकर का टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर, रॉक का रॉक बॉटम, स्टोन कोल्ड का स्टनर उनकी खास पहचान बन गया है। इन फिनिशिंग मूव्स का नाम लेते ही फैंस को पता चल जाएगा कि किस स्टार के बारे में बात की जा रही है। इस तरह RKO का नाम लेते ही रैंडी ऑर्टन का नाम आता है, ये रैंडी का सिग्नेचर मूव है। रैंडी ने अपने इस मूव ने रैसलिंग के बड़े बड़े दिग्गजों को चित्त किया है। फिर चाहे वो अंडरटेकर, जैफ हार्डी, रॉब वैन डैम, क्रिस बैनो जैसे दिग्गज हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि रैंडी ऑर्टन का फेवरेट RKO कौन सा होगा। हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने रैंडी ऑर्टन से उनके फेवरेट RKO के बारे में पूछा। जॉनी क्विक नाम के एक यूजर ने रैंडी से पूछा, "तुम्हारे द्वारा किसी रैसलर पर लगाया गया फेवरेट RKO कौन सा है ? क्या तुम्हारा कोई फेवरेट है ? @RandyOrton what's one of the most memorable RKO's you ever put on a wrestler? Do you have a favorite?? ⚡️Johnny Quick⚡️ (@J_Chambers_9569) September 13, 2016 इस पर रैंडी ऑर्टन ने उस फैन को जवाब देते हुए कहा, "सैथ रॉलिंस और बर्न को लगाए गए RKO सबसे फेवरेट हैं। Rollins and Bourne tied https://t.co/E6zdbjXISK? Randy Orton (@RandyOrton) September 13, 2016 आपको बता दें कि रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन का आमना सामना हुआ था। मैच के दौरान रैंडी ने सैथ को RKO और सैथ रॉलिंस ने रैंडी को कर्ब स्टॉम्प दिया। लेकिन दोनों ही हार नहीं मानने वाले थे। सैथ रॉलिंस ने रैंडी को दूसरा कर्ब स्टॉम्प देने के लिए उनके कंधे पर पैर रखा, सैथ हवा में थे, रैंडी ऑर्टन ने हवा मेें ही सैथ रॉलिंस को RKO दे दिया। फैंस इस RKO को देकर झूम उठे। इसके अलावा रैंडी का एक और फेवरेट RKO उन्होंने 2010 के मनी इन द बैंक से पहले रॉ में इवान बर्न को लगाया। बोर्न टॉप रोप पर चढ़कर रिंग में पड़े रैंडी के खिलाफ एयर बोर्न यूज़ करने वाले थे। जैसे ही बोर्न कूदे, तभी रैंडी ने हवा में ही इवान को RKO दिया। ये रैंडी के करियर का सबसे बेहतरीन RKO था। जिसने भी इसे देखा वो हैरानी में पड़ गया कि आखिर रैंडी ने ऐसा कैसे किया।