इस हफ्ते स्मैकडाउऩ लाइव में रैंडी ऑर्टन और बॉबी रूड का आमना-सामना हुआ। रैंडी ऑर्टन ने बॉबी रूड को यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज किया। हालांकि जिंदर महल ने इन दोनों के बीच में दखलअंदाजी की और इस ड्रीम मैच में विराम लगा दिया।
स्मैकडाउन के गिरते एपिसोड को हमेशा रैंडी ऑर्टन ने संभाला है। इसलिए उन्हें टॉप 10 लिस्ट की कोई चिंता नहीं है। यहां तक की लिस्ट में जब उनका नाम था तो वो चौंक गए थे। कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं है जिसन रैंडी ऑर्टन का आरकेओ ना खाया हो। WWE इतिहास के सबसे सफल रैसलर्स में से एक रैंडी ऑर्टन हैं। इस समय भी उऩका सबसे शानदार रोल रहता है। नए टैलेंट को वो काफी कुछ सिखाते है क्योंकि कोई ना कोई उनकी जगह आने वाले वक्त पर जरूर लेगा। जिंदर महल ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन और बॉबी रूड का जमकर मजाक बनाया था। खासतौ पर उन्होंने रैंडी ऑर्टन का बहुत मजाक बनाया। क्योंकि बॉबी रूड 5वे नंबर पर है और रैंडी ऑर्टन का 9वां नंबर है। इसी के चलते जिंदर महल ने खूब मजे लिए। शो के बाद रैंडी ऑर्टन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि,"मैं एक बात क्लीयर कर देना चाहता हूं मैं किसी भी लिस्ट की चिंता करता हूं और ना ही मुझे इन सब चीजों में भरोसा है। मैं चौंक भी गया था कि टॉप 10 की लिस्ट में मेरा नाम कैसे आ गया। लॉकर रूम में सभी को मैंने आरकेओ मारा है।ये सब मेरे बस का नहीं है और मैं खुद के लिए वोट नहीं करता हूं। मैं अपना काम करता हूं बस"। रैंडी ऑर्टन ने बॉबी रूड को चेतावनी दे दी है। अगले हफ्ते इन दोनों के बीच फिर कुछ नई कहानी यूएस चैंपियनशिप को लेकर होगी। हालांकि इसमें अभी जिंदर महल भी है। क्योंकि इस हफ्ते वो भी आ गए थे। फास्टलेन में शायद इन तीनों के बीच मैच हो सकता है।