रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी बात सामने रखी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रैंडी ऑर्टन इस समय WWE के साथ जिस डील में है उससे काफी खुश हैं। और उन्होंने इसका कारण भी बताया। साल 2002 से लगातार मेन रोस्टर में रैंडी ने अपना जलवा दिखाया हैं। वो मेन रोस्टर के टॉप सुपरस्टार है। वो अभी 37 साल के है और रिंग में उनका परफॉर्म अभी भी एक युवा रैसलर की तरह रहता हैं। ऑन स्क्रीन जॉन सीना के साथ उनकी फ्यूड काफी प्रसिद्ध रही। हालांकि सीना 2015 के बाद अब पार्ट टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। और उन्होंने कह दिया है कि अब वो फुल टाइमर के तौर पर काम नहीं करेंगे। द रॉक, हल्क होगन, स्टोन कोल्ड और जॉन सीना जैैेसे सुपरस्टार्स की लिस्ट में रैंडी का नाम आता हैं। एक सवाल जो फैंस के दिमाग में अब लगातार आता है कि कब रैंडी ऑर्टन फुल टाइमर से पार्ट टाइमर WWE में बनेंगे? इसे भी पढ़ें: WWE के पूर्व चैंपियन बिग शो ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के अनुसार, रैंडी ऑर्टन इस वक्त काफी खुश है। जिस तरह चीजें उनके साथ आगे बढ़ रही है वो इसका काफी मजा ले रहे है। वो अभी अन्य सुपरस्टार्स की तरह कुछ वक्त के लिए आराम नहीं करना चाहते है। और फुल टाइमर ही रहना चाहते है। यहीं नहीं वो लगातार मेन इवेंट का हिस्सा भी आगे बने रहना चाहते है। और अभी उनका रिटायमेंट का भी कोई इरादा नहीं हैं। हालांकि अगले साल फरवरी और मार्च में रैंडी ऑर्टन ने अपने शिड्यूल में थोड़ा कटौती की हैं। इस वजह से ये कहा जा रहा है कि 2018 में रैंडी पार्ट टाइम के तौर पर काम करेंगे। और पार्ट टाइम करेक्टर उनके ऊपर जमेगी भी।और अगर एक बार फ्रैश होकर दोबारा रैंडी आते है तो फिर वो और खतरनाक हो जाते हैं। स्मैकडाउन में इस समय रैंडी ऑर्टन की फ्यूड केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ चल रही है। और इसमें उनका साथ नाकामुरा दे रहे हैं।