रैसलमेनिया को अब बस कुछ ही दिन बचे है। इससे पहले याहू स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में रैंडी ऑर्टन ने इस इवेंट के बारे में बातचीत की। उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात की। साथ ही ये भी कहा कि रैसलमेनिया का अंत रोमन रेंस और अंडरटेकर के मुकाबले से होगा। रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन का रोल हमेशा ही होता है। ऑर्टन मेन इवेंट में रैसलमेनिया 25 में ट्रिपल एच,रैसलमेनिया 30 में बटिस्ता और डेनियल ब्रायन के साथ मुकाबला कर चुके है। रैसलमेनिया 21 में उनका मुकाबला अंडरटेकर और 2014 में समरस्लैम में रोमन रेंस के साथ हो चुका है। इस इंटरव्यू में रैंडी ने कहा कि," टेकर अगर रोमन का मुकाबला करते है तो ये अच्छी बात है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये मैच सबसे अंतिम में होगा। इसके कारण सभी फैंस को खुशी होगी। मुझे ये भी लगता है कि इस मैच में अंडरटेकर पूरा अनुभव दिखाते हुए रोमन को पटखनी दे देंगे"। साथ ही रैंडी ने अंडरटेकर के करियर और इस रैसलमेनिया में उनके अंतिम मैच के बारे में कहा कि," अगर लोग सोचते है कि ये उनका अंतिम मैच होगा तो मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा। 20 साल पहले देखा जाए या अब देखा जाए, जब टेकर रिंग में आते है तो एरिना की ऊर्जा चरम पर पहुंच जाती है। फैंस उन्हें हमेशा रिंग में देखना चाहते है। मुझे कोई परवाह नहीं कि अगर सीना, शॉन माइकल्स और जो कोई भी हो, लेकिन इन सबसे ज्यादा फैंस अंडरटेकर की इज्जत करते है। क्योंकि अंडरटेकर का करैक्टर ही कुछ ऐसा है। खासतौर पर इस बिजनेस में तो वो महान हस्ती हैं"। अभी तक ये किसी को नहीं पता की रैसलमेनिया का अंतिम मैच किसका होगा। खैर ये तो 2 अप्रैल को ही पता चलेगा। लेकिन अगर कोई बड़ा सुपरस्टार इसके बारे में कुछ कह रहा है तो जरूर इसके पीछे कोई कारण होगा। क्योंकि रैंडी ऑर्टन WWE में सभी के चहेते सुपरस्टार है। रैंडी ऑर्टन का भी मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट के साथ रैसलमेनिया में होगा। साथ ही रैंडी ऑर्टन इस साल हुए रॉयल रंबल के विजेता भी हैं।