रैंडी ऑर्टन ने IGN में हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने बहुत से मुद्दों पर बात की, जैसे की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच और अपने फिनिशिंग मूव RKO जैसी बातें प्रमुख रही। यह इंटरव्यू रैसलमेनिया 33 को प्रमोट करने के लिए किया गया था। रैंडी और वायट की दुश्मनी निजी तब हो गई ,जब रैंडी ऑर्टन ने वायट के फ़ैमिली कम्पाउंड आग लगा दी थी। ऑर्टन ने वायट को बर्बाद करने के लिए उनके घर में आग लगा दी जिससे की बात काफी गहरी हो गई। ब्रे वायट ने कुछ हफ्तों के बाद रैंडी की हरकत का जवाब दिया, और कहा कि वो रैंडी की इस हरकत का बदला लेंगे। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि जब उन्होंने पिछले साल जुलाई में जब वापसी की थी, तब वो सही लय पकड़ नहीं पाए और इसलिए लैसनर से हार के बाद वो निराश हो गए थे। ऑर्टन ने कहा उन्हे वायट के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और वे इस बात से भी बहुत खुश है की कर्ट एंगल को हाल ऑफ फ़ेम में शामिल कर लिया गया। उनको ये भी लगता है की जिम कोर्नेट को रोक एंड रोल एक्सप्रेस में शामिल करना देखने योग्य होगा। रैंडी ने जोक किया कि, जब जिम कोर्नेट हॉल ऑफ फेम सैरमनी के दौरान लाइव माइक पर बोलेंगे, तो उन्हें निश्चित ही पॉपकॉर्न लेकर जाना होगा। ऑर्टन ने यह भी कहा की, जिम और WWE के बीच में अनबन रहती है, इसके बावजूद भी विंस मैकमैहन द्वारा जिम को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने से एक चीज तो साफ हो गई कि विंस वही कर रहे है, जोकि बिजनेस के लिए अच्छा है। ऑर्टन और वायट के बीच चीजें और भी गंभीर तब हो जाएंगी, जब सबसे बड़े स्टेज पर यह दोनों WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे। ब्रे ने पहले इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं।