"मुझमें देश के लिए मरने की हिम्मत नहीं है"

ऐसा बहुत कम होता है, जब WWE सुपरस्टार्स अपनी जिंदगी के बारे में या फिर कोई गंभीर विषय के बारे में खुल कर बोले, क्योंकि उनके ऊपर कंपनी का बहुत सा दबाव होता है। हालांकि हाल ही में हुए बुकर टी हीटिड कंवर्सेशन पॉडकास्ट में पूर्व WWE चैम्पियन रैंडी ऑर्टन ने कई गंभीर विषय के बारे में खुल कर बात करी। एक खेल वेबसाइट की वजह से हम उस बातचीत के कुछ अंश पेश करते है। कुछ मिल्टरी के सदस्यों जिन्होंने किसी विवाद के कारण अपना पद छोड़ दिया, जिसे की AWOL कहा जाता है। ऑर्टन ने इसके बाद कहा उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं अपने देश के लिए मर सकूँ। "मेरे अंदर देश के लिए मरने की हिम्मत नहीं है। हमें उन जवानों से कुछ सीखना चाहिए जोकि देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते है और हमें उनके सम्मान में नेशनल एंथम में खड़ा होना चाहिए।" हाल ही में एक फुटबॉलर प्लेयर कॉलिन कैपरनिक नेशनल एंथम के समय अपने घुटने पर आ गए और अपना विरोध दर्ज कराया। इस बारे में ऑर्टन ने कहा कि वो उनके विरोध की इज्ज़त करते है, लेकिन उनका तरीका बिल्कुल गलत था। "मुझे पता है, वो अपने हक़ के लिए अपने घुटनों पर गया, लेकिन मैं सिर्फ उनके विरोध करने के तरीके से सहमत नहीं हूँ। यह पूरी तरह से गलत है।" आगे बोलते हुए पूर्व चैम्पियन ने कहा... "मुझे इस जनरेशन को देखते हुए काफी डर लगता है और ऐसा कुछ देखते हुए मुझे अपने बच्चे और उनके बच्चों की भी चिंता होती है। ऐसे अपने घुटने पर आना, यह गलत है।" पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई WWE स्टार स्लेवरी जैसे मुद्दों पर आकर अपनी बात रखते नज़र आए। उन्होंने एक कहा एक वाईट होते हुए दुख होता है, ऐसा कुछ देखने में। "आजकल जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए काफी डर लगता है। आज के समय में लोग आपको किसी भी बात पर घेर लेते है, इसलिए आपको सोच समझकर बोलना पड़ता है। मुझे नहीं पता यह लोग कहा से आ रहे है, लेकिन आपको संभाल कर रहना पड़ेगा। इसके अलावा रैंडी ने हाल में होने वाले चुनाव और मीडिया के बारे में भी बात करी। लेखक- अनुतोष, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications