WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का करियर पिछले साल रैसलमेनिया के बाद से अच्छा चल रहा था। जैसे ही जिंदर महल ने उन्हें हराया उसके बाद रैंडी को पुश मिलना कम हो गया। हालांकि अब लगता है कि रैंडी के लिए नई स्टोरीलाइन का आगाज हो गया है। इस नहीं कहानी की पहली झलक इस हफ्ते के स्मैकडाउन में देखने को मिली। रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल ने बैकलैश में हराया था जिसके बाद उन्होंने तीन बार टाइटल को वापस हासिल करने के लिए दम लगाया । जिंदर के साथ स्टोरीलाइन के बाद रैंडी ऑर्टन ,शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम में नजर आए। हालांकि अब रैसलमेनिया के लिए नाकामुरा अपनी तैयारी कर रहे तो रैंडी अब बड़ी चैंपियनशिप में नजर आएंगे। दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में यूएस चैंपियन बॉबी रुड का सामना खिताब के लिए रुसेव के खिलाफ हो रहा था। ये मैच काफी जबरदस्त चल रहा था लेकिन जीत इसमें रुड की हुई। रुड अपना जश्न मना रहे थे कि रैंडी ऑर्टन ने दस्तक दी और रुड को पहले RKO मारा, उसके बाद एडन इंग्लिश और अंत में रुसेव को RKO मारके चित किया। रैंडी के इस कदम से साफ हो रहा है कि रैंडी आने वाले समय में यूएस चैंपियनशिप की स्टोरी में दिख सकते हैं। #TheViper @RandyOrton is giving the gift of RKOs all around on this #RusevDay!#SDLive @REALBobbyRoode @WWEDramaKing @RusevBUL pic.twitter.com/qHcaIlKsiR — WWE (@WWE) February 7, 2018 आपको बता दे कि 11 मार्च 2018 को स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी फास्टलेन होने वाला है। वहीं फास्टलेन को देखते हुए रैंडी ऑर्टन को यूएस चैंपियनशिप की पिक्चर में डाल कर ट्रिपल थ्रेट मैच तय किया जा सकता है। रुसेव ने यूएस टाइटल के लिए खुद को क्वालिफाइ किया था लेकिन अब रैंडी ऑर्टन ने इस कहानी को नए अंजाम तक पहुंचा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फास्टलेन में अगर इनका मैच होता है तो स्मैकडाउन के एपिसोड में किस तरह ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ती है।