इसमें कोई शक नहीं है कि रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और निश्चित रुप से वह भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेमर लिस्ट में शामिल होंगे। हाल ही में ऑर्टन ने WWE क्रिएटिव ह्यूमर के ट्विटर अकाउंट के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसके बाद ऐसा लगता है जैसे रैंडी ऑर्टन WWE क्रिएटिव ह्यूमर के फैन हैं। Sooo, THIS is pretty funny https://t.co/rmsqef6vsR — Randy Orton (@RandyOrton) August 4, 2017 रैंडी ऑर्टन ने इस ट्वीट के जवाब में रीट्वीट किया। Get the new Brock Lesnar "Eat. Sleep. Threaten to leave for UFC when your contract is up to get more money. Repeat." shirt #Merch — WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) August 3, 2017 आपको बता दें कि रैंड़ी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर ओवीडब्ल्यू के एक ही ही ग्रुप से आए हैं, लेकिन ऑर्टन की तुलना में ब्राक लैसनर काफी आगे निकल चुके हैं, हालांकि ऑर्टन स्मैकडाउन पर फुल टाईम रैसलर के रुप में काम कर रहे हैं वहीं लैसनर एक पार्ट टाइमर के रुप में हैं जो कभी-कभी रॉ और पीपीवी पर नज़र आते हैं। इसके अलावा आपको यह ध्यान रखने की जरुरत है कि पिछली बार भी ऑर्टन ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते लैसनर पर निशाना साधा था। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं। WWE 2K18 is so realistic that you can only play as Brock Lesnar five times a year #Merch — WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) July 6, 2017 इस ट्वीट में सवाल जिसे आप ऊपर देख सकते है जिसमें लैसनर पर निशाना साधा गया और उन्हें UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन, जॉन जोंस कहा गया और जिनका अनुबंध अगले साल रैललमेनिया के बाद खत्म हो रहा हैं। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि परदे के पीछे क्या चल रहा हैं, हम केवल यह मान सकते हैं कि ऑर्टन ने UFC के लिए लैसनर को WWE से बिना किसी शर्त के कंपनी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। ऑर्टन शायद अपने मन की बात को रखने के लिए आश्वस्त नहीं थे इसके लिए उन्होंने रीट्वीट का सहारा लिया। ब्रुकलिन में होने समरस्लैम पर लैनसन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिताब का बचाव करना है, यह मुकाबला फैटल4 वे होगा, जिसमें रोमन रेंस , समोआ जो, और ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल होंगे। विंडबना यह कि लैसनर ने टाइटल हारने पर कंपनी छोड़ने की धमकी दी है। वहीं दूसरी और ऑर्टन का रुसेव के साथ प्रोग्राम बनता दिख रहा है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कमार